लखनऊ

टू इन वन मजा: देसी जुगाड़ से ट्रैक्टर बन गया जीप, खेती के साथ टाइट हुआ भौकाल

हुबहू जीप की तरह दिखने वाला यह ट्रैक्टर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यहां तक महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के मालिक आनंद महिंद्रा ने भी इस देसी जुगाड़ वाले ट्रैक्टर को रिट्वीट किया है। सोशल मीडिया पर ट्रैक्टर की फोटो काफी तेजी से वायरल हो रही है। ‌

लखनऊMar 08, 2022 / 10:55 am

Prashant Mishra

modified Jeep: देसी जुगाड़ के मामले में भारतीयों का कोई मुकाबला नहीं है। उत्तर प्रदेश की सड़कों पर आप देसी जुगाड़ वाले वाहनों को देख सकते हैं। लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर देसी जुगाड़ कि कुछ ऐसी फोटो वायरल हो रहे हैं जो काफी आकर्षित व रोचक हैं। बताते चलें सोशल मीडिया पर बीते कुछ दिनों से एक फोटो काफी वायरल हो रही है। इस फोटो को देखकर पहचान पाना कठिन है कि फोटो में दिख रहा वाहन ट्रैक्टर है या फिर शानदार जीप।‌
जीप की तरह दिखता है ट्रैक्टर

हुबहू जीप की तरह दिखने वाला यह ट्रैक्टर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यहां तक महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के मालिक आनंद महिंद्रा ने भी इस देसी जुगाड़ वाले ट्रैक्टर को रिट्वीट किया है। सोशल मीडिया पर ट्रैक्टर की फोटो काफी तेजी से वायरल हो रही है। ‌
युवक ने मॉडिफाई किया ट्रैक्टर

सोशल मीडिया से जानकारी मिली है कि ट्रैक्टर को जीत में तब्दील करने का काम मेघालय के एक व्यक्ति ने किया है। देसी जुगाड़ लगाकर ट्रैक्टर को जीप में बदला गया है। देखने में यह ट्रैक्टर एकदम जीप सा लगता है। सोशल मीडिया से जानकारी मिल रही है कि या ट्रैक्टर खेती के काम के साथ ही जीप के शौख को पूरा करने का काम करता है। ‌
सोशल मीडिया में आकर्षण का केंद्र बनी जीप

सोशल मीडिया पर यह जीत काफी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। सबसे पहले महिंद्रा ट्रैक्टर नाम के टि्वटर हैंडल से इसकी फोटो शेयर करते हुए लिखा गया है कि ट्रैक्टर को मेघालय एक युवक द्वारा मॉडिफाई किया गया है जो काफी कूल है इस मॉडिफाई को हम काफी पसंद करते हैं। इस ट्वीट को आनंद महिंद्रा द्वारा रिट्वीट किया गया। आनंद महीना ने कहा कि यह मॉडिफाई ट्रैक्टर एक एनिमेटेड फिल्म के किरदार की याद दिलाता है।
ये भी पढ़ें: सपा को सता रहा ईवीएम में गड़बड़ी का डर, बेइमानी रोकने के लिए सपा की तैयारी देख उड़ जाएंगे होश

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं महिंद्रा

महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के मालिक आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। सोशल मीडिया पर यह जहां सोशल इश्यूज पर अपनी राय रखते हैं तो वहीं लोगों को मोटिवेट भी करते हैं। अब जब उन्होंने देसी जुगाड़ से ट्रैक्टर के जीप बनने की फोटो को ट्वीट किया है। यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।
ये भी पढ़ें: aaj ka panchang (8th march 2022) आज का पंचांग: इन लोगों में होती हैं अदभुत शक्तियों, आप भी खुद को पहचानें

Hindi News / Lucknow / टू इन वन मजा: देसी जुगाड़ से ट्रैक्टर बन गया जीप, खेती के साथ टाइट हुआ भौकाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.