राम मंदिर पर फैसले के बाद अयोध्या के इन 41 गावों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, बदल जाएगी सूरत
यह तय है कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर दुनिया का सबसे आधुनिक और भव्य मंदिर होगा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी पहचान होगी। देश-दुनिया को सांस्कृतिक रूप से जोड़ने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। इसलिए अयोध्या के विकास का खाका भी अंतरराष्ट्रीय स्तर का ही होना चाहिए। राम के धाम में रोजगार का ध्यान न रखा गया तो आस्था के नाम पर बार-बार भीड़ नहीं जुटायी जा सकेगी। अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय पर्यटकों को भी नहीं जोड़ा जा सकेगा। इसलिए होटल, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और नगर की संरचना विश्वस्तरीय करनी होगी। भ्रष्टाचार मुक्त आधुनिक सुविधाएं जुटाना योगी सरकार के लिए बड़ी चुनौती है। यदि योगी सरकार अयोध्या का अंतरराष्ट्रीय स्तर का विकास कराने में सफल रहती है तभी सुमात्रा, जावा, थाईलैंड, बाली और इंडोनेशिया की तरह अयोध्या भी धार्मिक पर्यटक स्थल के रूप में विकसित हो सकेगी।