बगीरा इन स्कूल एडवेंचर प्रोग्राम के तहत किया गया
•Jan 18, 2019 / 07:07 pm•
Mahendra Pratap
नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों के लिए इस कैम्प का आयोजन बगीरा इन स्कूल एडवेंचर प्रोग्राम के तहत किया गया।
इस कार्यक्रम में बच्चों को टीम भावना, साहस, और आपसी समन्यवय आदि गुणों को विकसित करने का प्रयास किया गया।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों को विशेषज्ञों की देखरेख में विभिन्न रोमाचक खेलों जैसे जिप लाइन, वॉल क्लाइंबिंग, स्विंगिंग ब्रिज कमांडो नेट, हिप्टी हॉप बाल, डबल रोप ब्रिज, टग ऑफ वॉर, टेंट पिचिंग, आदि का अभ्यास कराया गया। कार्यक्रम के दौरान एमिटी इंटरनेशनल स्कूल गोमतीनगर की प्रधानाचार्या रचना मिश्रा सहित शिक्षण संकाय और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Hindi News / Photo Gallery / Lucknow / एमिटी इंटरनेशनल स्कूल बगीरा एडवेन्चर कैम्प का आयोजन