scriptएमिटी इंटरनेशनल स्कूल बगीरा एडवेन्चर कैम्प का आयोजन | Patrika News
लखनऊ

एमिटी इंटरनेशनल स्कूल बगीरा एडवेन्चर कैम्प का आयोजन

बगीरा इन स्कूल एडवेंचर प्रोग्राम के तहत किया गया

लखनऊJan 18, 2019 / 07:07 pm

Mahendra Pratap

Amity International School
1/3

नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों के लिए इस कैम्प का आयोजन बगीरा इन स्कूल एडवेंचर प्रोग्राम के तहत किया गया।

Amity International School
2/3

इस कार्यक्रम में बच्चों को टीम भावना, साहस, और आपसी समन्यवय आदि गुणों को विकसित करने का प्रयास किया गया।

Amity International School
3/3

कार्यक्रम के दौरान बच्चों को विशेषज्ञों की देखरेख में विभिन्न रोमाचक खेलों जैसे जिप लाइन, वॉल क्लाइंबिंग, स्विंगिंग ब्रिज कमांडो नेट, हिप्टी हॉप बाल, डबल रोप ब्रिज, टग ऑफ वॉर, टेंट पिचिंग, आदि का अभ्यास कराया गया। कार्यक्रम के दौरान एमिटी इंटरनेशनल स्कूल गोमतीनगर की प्रधानाचार्या रचना मिश्रा सहित शिक्षण संकाय और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Hindi News / Photo Gallery / Lucknow / एमिटी इंटरनेशनल स्कूल बगीरा एडवेन्चर कैम्प का आयोजन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.