scriptRakhi 2018 एमिटी इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों ने मनाया रक्षाबंधन का त्योहार | Patrika News
लखनऊ

Rakhi 2018 एमिटी इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों ने मनाया रक्षाबंधन का त्योहार

बच्चों को त्योहार से जुडी महाभारतकालीन कथा पर आधारित एक चलचित्र भी दिखया गया।

लखनऊAug 25, 2018 / 11:49 am

Mahendra Pratap

Rakhi 2018
1/4

कार्यक्रम में कक्षा दो के नन्हे विद्यार्थियों ने जहां रक्षाबंधन से जुडे गीत प्रस्तुत किए तो वहीं इस परम्परा से जुड़ी कथा पर आधारित लघु नाटिका भी मंचित की। बच्चों को त्योहार से जुडी महाभारतकालीन कथा पर आधारित एक चलचित्र भी दिखया गया।

Rakhi 2018
2/4

इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ ईश्वर की वंदना और शुभ विचार संदेशो के साथ किया गया।

Rakhi 2018
3/4

बच्चों द्वारा प्रस्तुत रक्षाबंधन गीत सभी को मंत्रमुग्ध कर गया।

Rakhi 2018
4/4

इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए स्कूल की प्रधानाचार्या रचना मिश्रा ने छात्रों को त्योहार की उपयोगिता और इसके महत्य के बारे में बताया।

Hindi News / Photo Gallery / Lucknow / Rakhi 2018 एमिटी इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों ने मनाया रक्षाबंधन का त्योहार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.