अमेठी के आरिफ ने कहा, “सारस पक्षी जो मेरा दोस्त था, उसको वन विभाग वाले लेकर गए हैं। आज सुबह न्यूज में देखा हमने, अखिलेश भैया ने ट्वीट भी किया है…पता चला कि वहां से भी वो गायब हो गया है। पता नहीं वन विभाग वाले उस बेजुबान के साथ क्या कर रहे हैं। उस बेजुबान का सिर्फ यही कुसूर है कि वो एक इंसान से दोस्ती कर बैठा।”
यह भी पढ़ें
समसपुर पक्षी विहार से लापता हुआ आरिफ का सारस, जानिए क्या बोले अधिकारी
वो जहां भी होगा हमको ढूंढ रहा होगा: आरिफआरिफ ने कहा, “सारस इंसानों से दूर नहीं भागता, वो जहां भी होगा हमको ढूंढ रहा होगा। पता नहीं उसने खाना खाया भी है या नहीं। वो दाल-चावल, रोटी-सब्जी यही सब खाता है। जब मेरे पास था तो अपने परिवार से मिलने चले जाता था और वापस भी आ जाता था। इस दोस्ती को पता नहीं किसकी नजर लग गई। आप लोग प्लीज मेरा सपोर्ट कीजिए।”
यह भी पढ़ें
…तो क्या अखिलेश यादव बन गए आरिफ और सारस की दोस्ती टूटने की वजह?
सारस और आरिफ की दोस्ती के वीडियो हुए थे वायरलये पूरा मामला अमेठी के गौरीगंज तहसील के मटका गांव का है। यहां एक साल पहले सारस के पैर में चोट लग गई थी। इस दौरान आरिफ ने उसकी मदद की और फिर इन दोनों के बीच ‘दोस्ती’ हो गई। इसके बाद सारस और आरिफ का एक वीडियो भी वायरल हुआ।
यह भी पढ़ें
एक ऐसा शक्तिपीठ, जहां झूले में चुनरी बांधने से पूरी होती हैं मन्नतें, आप जानते हैं?
इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था। वीडियो में आरिफ बाइक से कहीं जा रहे थे और पीछे से सारस हवा में उड़ता हुआ उनके साथ चल रहा था। इसके बाद ही आरिफ और सारस की दोस्ती पूरे देश में चर्चा का विषय बन गई। अखिलेश ने भी की मुलाकात
वीडियो देख अखिलेश भी आरिफ और सारस की दोस्ती देखने आरिफ के गांव आ पहुंचे। अखिलेश ने खुद सारस और आरिफ के साथ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए। अखिलेश के दौरे के बाद एक बार फिर आरिश और सारस की दोस्ती हाईलाइट हो गई।
वीडियो देख अखिलेश भी आरिफ और सारस की दोस्ती देखने आरिफ के गांव आ पहुंचे। अखिलेश ने खुद सारस और आरिफ के साथ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए। अखिलेश के दौरे के बाद एक बार फिर आरिश और सारस की दोस्ती हाईलाइट हो गई।