सितंबर में लगातार बढ़े Aluminium Price 01 सितंबर- 211 रुपये प्रति किलोग्राम 02 सितंबर- 212 रुपये प्रति किलोग्राम 03 सितंबर- 212.05 रुपये प्रति किलोग्राम 04- सितंबर- 213 रुपये प्रति किलोग्राम
06 सितंबर- 214.05 10 साल के उच्चतम स्तर पर एल्युमिनियम पिछले 10 साल की ऊंचाई पर कारोबार कर रहा है। हालांकि, बेहतर डिमांड, शिपिंग में दिक्कतों से सहारा मिल रहा है। लागत में बढ़ोत्तरी हुई है। तंग सप्लाई, खपत बढ़ने की संभावना से एल्युमिनियम में तेजी देखने को मिल रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सितंबर में एल्युमीनियम का भाव 2.55 रुपये यानी 1.21 प्रतिशत की तेजी के साथ 214.05 रुपये प्रति किलो हो गया। एक्सपर्टस का कहना है कि हाजिर बाजार में उपभोक्ता उद्योगों की मांग बढ़ने के कारण व्यापारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में एल्युमीनियम कीमतों में लाभ दर्ज हुआ।