लखनऊ

Aluminium Price and Rate- घरेलू हाजिर बाजार में लगातार बढ़ रहे एलुमिनियम के दाम, कीमतों में लाभ, जानें आज के Aluminium Price

Aluminium Rate Aluminium Price Aluminium Rate and Price- घरेलू और विदेशी बाजारों में एलुमिनियम की डिमांग बढ़ने से Aluminium Price बढ़ने लगे हैं। Aluminium Rate पिछले 10 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। इसकी वजह सप्लाई में गिरावट को बताया जा रहा है।

लखनऊSep 07, 2021 / 10:10 am

Karishma Lalwani

Aluminium Price and Rate

लखनऊ. घरेलू और विदेशी बाजारों में एलुमिनियम की डिमांग बढ़ने से Aluminium Price बढ़ने लगे हैं। Aluminium Rate पिछले 10 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। इसकी वजह सप्लाई में गिरावट को बताया जा रहा है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया के अनुसार, मंगलवार 7 सितंबर को Aluminium Price की कीमत 217.65 रुपये के आसपास है। इससे पहले सोमवार 6 सितंबर को वायदा बाजार में Aluminium Price प्रति किलोग्राम रहा जबकि अगस्त में Aluminium Price 209.40 प्रति किलोग्राम रहा। कमोडिटी एक्सपर्टस का कहना है कि इंडस्ट्री गतिविधियों के बीच डिमांड बढ़ी है। इसीलिए Aluminium Price कीमतों में उछाल आया है। हाजिर बाजार में तेजी के रुख के बीच पिछले पांच दिनों में Aluminium Price में 1.21 प्रतिशत की बढ़त देखी गई।
सितंबर में लगातार बढ़े Aluminium Price

01 सितंबर- 211 रुपये प्रति किलोग्राम

02 सितंबर- 212 रुपये प्रति किलोग्राम

03 सितंबर- 212.05 रुपये प्रति किलोग्राम

04- सितंबर- 213 रुपये प्रति किलोग्राम
06 सितंबर- 214.05

10 साल के उच्चतम स्तर पर

एल्युमिनियम पिछले 10 साल की ऊंचाई पर कारोबार कर रहा है। हालांकि, बेहतर डिमांड, शिपिंग में दिक्कतों से सहारा मिल रहा है। लागत में बढ़ोत्तरी हुई है। तंग सप्लाई, खपत बढ़ने की संभावना से एल्युमिनियम में तेजी देखने को मिल रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सितंबर में एल्युमीनियम का भाव 2.55 रुपये यानी 1.21 प्रतिशत की तेजी के साथ 214.05 रुपये प्रति किलो हो गया। एक्सपर्टस का कहना है कि हाजिर बाजार में उपभोक्ता उद्योगों की मांग बढ़ने के कारण व्यापारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में एल्युमीनियम कीमतों में लाभ दर्ज हुआ।
ये भी पढ़ें: Mentha Oil Rate Mentha Oil Price : सितंबर में बढ़ने लगे मेंथा ऑयल के दाम, जानें- आज का Mint Oil Price

Hindi News / Lucknow / Aluminium Price and Rate- घरेलू हाजिर बाजार में लगातार बढ़ रहे एलुमिनियम के दाम, कीमतों में लाभ, जानें आज के Aluminium Price

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.