इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों के समायोजन प्रक्रिया को रद्द कर दिया है। अब इसके बाद विभाग की ओर से चल रही समायोजन प्रक्रिया पर रोक लग गई है। कोर्ट ने कहा कि “लास्ट कम फर्स्ट आउट” (LCFO) नियम संविधान के अनुच्छेद 14 और 16 का उल्लंघन करता है। क्योंकि इसके तहत जूनियर शिक्षक बार-बार समायोजित होते रहते हैं जबकि सीनियर शिक्षक अपनी जगह पर बने रहते हैं।
सीनियर शिक्षकों पर भी पड़ेगा असर
इस फैसले का असर न केवल समायोजन प्रक्रिया पर, बल्कि सीनियर शिक्षकों पर भी पड़ेगा, जो अब तक समायोजन से बाहर थे। कोर्ट ने आदेश दिया कि समायोजन से जुड़ी सभी गतिविधियों को तुरंत बंद किया जाए और जिन गलतियों के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई, उन्हें ठीक किया जाए। इसके अलावा, कोर्ट ने यह भी निर्देश दिया कि समायोजन में सुधार के लिए उचित कदम उठाए जाएं। यह भी पढ़ें