आदेश जारी अवध बार एसोसिएशन को भेजे पत्र में मानवेंद्र सिंह ने बताया है कि विभूति खंड में हाईकोर्ट के पास स्थित साइबर हाइट्स और चिनहट इलाके में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद की परिस्थिति को देखते हुए, गेट नं0 6 के पास बेन हॉल में चलाए जा रहे फोटो शपथ पत्र और बायोमेट्रिक सेंटर को भी बंद किया जा रहा है। हाईकोर्ट में मुकदमों के दाखिले में फोटो शपथपत्र और बायोमेट्रिक की अनिवार्यता से फिलहाल छूट भी प्रदान कर दी गई है। अवध बार के कल्याणकारी कूपनों की प्राप्ति अवध बार एसो. कार्यालय से हो सकेगी।