सीएम योगी ने पुलिस-प्रशासन से जुड़े अधिकारियों की बैठक लेकर माहौल बिगाडऩे वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा क् िकि अयोध्या मसले पर फैसला किसी के भी पक्ष में आए, आपसी सौहार्द बनाए रखना पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी होगी। इस बीच शासन ने 15 दिसंबर तक पुलिस के आला अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। सभी जिलों में अस्थायी जेल बनाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश स्तर पर कंट्रोल रूम और सभी जिलों में एक-एक कंट्रोल रूम बनाया गया है। यह 24 घंटे काम करेगा। मुख्यमंत्री ने आपात स्थिति से निपटने के लिए लखनऊ और अयोध्या में एक-एक हेलिकॉप्टर की व्यवस्था के भी निर्देश दिये हैं। अयोध्या के आस-पास के जिलों में स्कूलों में अस्थायी जेल बनायी गयी हैं।
अयोध्या और उसके आस-पास के जिलों में सुरक्षबलों की कम से कम 50 कंपनियों की तैनाती होगी। जबकि राज्य के अन्य जिलों में सुरक्षाबलों की 70 कंपनियां तैनात रहेंगी। सिविल पुलिस के साथ पीएसी, आरएएफ और पैरामिलिट्री फोर्स को लगाया गया है। एटीएस भी कड़ी नजर रख रही है। खुफिया एजेंसी को सतर्क हैं। ड्रोन कैमरे से हर कोने की निगरानी की जा रही है। इस बीच अयोध्या में राम जन्मभूमि जाने वाले सभी मार्गों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। टेढ़ी बाजार से दोपहिया और चार पहिया वाहन नहीं जा पाएंगे। सघन चेकिंग के बाद ही किसी को भी राम नगरी की तरफ पैदल प्रवेश दिया जा रहा है। प्रदेश के एडीजी अभियोजन आशुतोष पांडे ने अयोध्या में ही रुककर सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं।
अयोध्या शहर की निगरानी ड्रोन कैमरे से की जा रही है। जबकि, पीस कमेटियां गांवों और शहरों में जाकर लोगों से शांति और प्रेम बनाए रखने की अपील कर रही हैं। हालांकि, जिला प्रशासन की कोशिश है कि अस्पताल और स्कूल खुले रहें ताकि यहां का वातावरण सामान्य रहे। नगर पुलिस अधीक्षक बृजपाल सिंह के मुताबिक फैसले के दौरान अयोध्या में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह तैयारी कर ली गई है। आम नागरिकों को किसी भी प्रकार से दिक्कतों का सामना न करना पड़े, इसके लिए पर्याप्त फोर्स लगाई जा रही है। शांति सौहार्द को बिगाडऩे वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। जिले में धारा 144 लागू है।
अयोध्या फैसले के चलते लखनऊ महोत्सव को जनवरी तक टाल दिया गया है। पहले इसका आयोजन 25 नवंबर को होना था। चीफ जस्टिस ने डीजीपी और मुख्य सचिव से की मुलाकात-