लखनऊ. ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक सोमवार को लखनऊ में हुई। बैठक में मुसलमानों से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई। बोर्ड के सदस्यों ने जनसंख्या नियंत्रण कानून व धर्मांतरण सहित कई मुद्दों पर चर्चा की।
मदरसा सुलतानुल मदारिस में शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना सायम मेंहदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में बोर्ड के पदाधिकारियों ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून पर सरकार को फिर से विचार करना चाहिए। बोर्ड के महासचिव मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि धर्मांतरण के जरिए मुसलमानों को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। कोई किसी को जबरदस्ती मुसलमान नहीं बना सकता।
बैठक में शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष व सदस्य वसीम रिजवी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। वहीं, बोर्ड ने निर्णय लिया कि हुसैनाबाद की जर्जर इमारतों पर भी ध्यान दिया जाए। बैठक में यासूब अब्बास सहित कई मौलाना मौजूद रहे।