बोले कलराज- जिन्ना एक खलनायक था इसलिए तस्वीर हटाई जाए भाजपा जिन्ना के मसले पर मुखर होती जा रही है। जिन्ना विवाद को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि जिन्ना ने इस देश को बर्बाद किया था। भारज के प्रति दुर्भावना रखने वाले व्यक्ति के बारे में एक मिनट भी समय बर्बाद नहीं करना चाहिए। कहा कि सरकार इस संबंध में जरूरी कदम उठाएगी। यह काम मानव संसाधन विकास मंत्रालय का है और मंत्रालय आवश्यक कदम उठाएगा। वहीं जिन्न विवाद पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और देवरिया के सांसद कलराज मिश्रा ने कहा कि मोहम्मद अली जिन्न एक खलनायक था। आजाद भारत में किसी भी यूनिवर्सिटी में जिन्ना की तस्वीर नहीं लगी होगी चाहिए। बतादें कि एएमयू में जिन्ना विवाद अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम द्वारा लिखी गई चि_ी के बाद शुरू हुआ था जो अब थमने का नाम नहीं ले रहा है। सतीश गौतम ने कहा था कि यूनिवर्सिटी में लगी जिन्ना की फोटो हर हाल में उतर कर रहेगी।
जिन्ना भारत के लिए विलेन थे और रहेंगे
जिन्ना विवाद पर योगी के मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि जिन्ना भारत के लिए विलेन थे और विलेन रहेंगे। उन्होंने कहा कि एएमयू से जिन्ना की तस्वीर हटनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन्ना कभी भारता का हीरो नहीं हो सकता उसकी तस्वीर हटनी चाहिए। उन्होंने कांग्रेस से एक सवाल पूछा कि वह अपना स्टैंड क्लियर करे कि जिन्ना की फोटो हटे या नहीं।
जिन्ना विवाद पर योगी के मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि जिन्ना भारत के लिए विलेन थे और विलेन रहेंगे। उन्होंने कहा कि एएमयू से जिन्ना की तस्वीर हटनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन्ना कभी भारता का हीरो नहीं हो सकता उसकी तस्वीर हटनी चाहिए। उन्होंने कांग्रेस से एक सवाल पूछा कि वह अपना स्टैंड क्लियर करे कि जिन्ना की फोटो हटे या नहीं।