उत्तर प्रदेश में कब से हो रही हैं गर्मी की छुट्टियां?
इस साल यानी 2024 में उत्तर प्रदेश के स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां विशेष रूप से 41 दिनों की होंगी। यह 21 मई 2024 से शुरू होकर 30 जून 2024 तक चलेंगी। उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग के अवकाश कैलेंडर में यह समय ग्रीष्मकालीन छुट्टी के लिए निर्धारित है। इस दौरान सभी सरकारी और गैरसरकारी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में सात मई, 13 मई और 20 मई को लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण, चौथे चरण और पांचवे चरण का मतदान होना है। इसके चलते इन तारीखों में भी स्कूल बंद रहेंगे। कुल मिलाकर मई महीने में 13 दिनों तक स्कूलों में अवकाश होने के बच्चों और उनके परिजनों को भीषण गर्मी में काफी राहत मिलने वाली है।