scriptAKTU ने लॉन्च किया UPSEE के लिए ऑनलाइन मॉक टेस्ट | AKTU launches mock test for UPSEE 2016 | Patrika News
लखनऊ

AKTU ने लॉन्च किया UPSEE के लिए ऑनलाइन मॉक टेस्ट

पहले दिन ही 50 से ज्यादा यूजर्स ने मॉक टेस्ट दिया है

लखनऊMar 16, 2016 / 10:53 pm

Prashant Srivastava

aktu

aktu

लखनऊ. UPSEE 2016 के लिए एकेटीयू ने ऑनलाइन मॉक टेस्ट लॉन्च किया गया है। इस विवि के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक के अनुसार विवि की वेबसाइट पर उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हो रहे छात्रों के लिए ऑनलाइन मॉक टेस्ट शुरू किया गया है। मॉक टेस्ट में गणित, भौतिक एवं रसायन विज्ञान के मल्टीपल च्वॉइस प्रश्न दिए गए हैं।

मॉक टेस्ट देने के उपरांत परिणाम प्राप्त हो जाता है। पहले दिन ही 50 से ज्यादा यूजर्स ने मॉक टेस्ट दिया है। मॉक टेस्ट देकर छात्र अपनी तैयारी का परीक्षण कर सकते हैं। मॉक टेस्ट कोई भी दे सकता है। इसके लिए यूपीएसईई-2016 का पंजियन आवश्यक नहीं है।

इस टेस्ट को देने के लिए छात्रों को विवि की वेबसाइट www.aktu.ac.in पर विजिट करना होगा, जहां उन्हें मॉक टेस्ट का लिंक प्राप्त हो जाएगा। मॉक टेस्ट के वेबपेज पर दिए गए क्रिएट एकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करके एक एकाउंट बनाना होगा, जिसमें अपना ई-मेल आईडी इंटर करना होगा। इसके उपरांत इंटर की गई ई-मेल आईडी पर रिक्वेस्ट जाएगी, जो यूजर का वेरीफिकेशन करेगी। इसके बाद यूजर मॉक टेस्ट वाले वेबपेज पर लॉगइन करके मॉक टेस्ट दे सकता है। यूपीएसईई-2016 के समन्वयक प्रो. कैलाश नारायण ने बताया है कि आज यूपीएसईई-2016 में आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या 1 लाख को पार कर गई है। अभी 27 मार्च तक यूपीएसईई-2016 के फॉर्म भरे जाएगे|

Hindi News / Lucknow / AKTU ने लॉन्च किया UPSEE के लिए ऑनलाइन मॉक टेस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो