लखनऊ

अखिलेश यादव ने बताया यूपी में खुशहाली लाने का तरीका, पुलिस और योगी सरकार को लेकर दिया बड़ा बया

– डॉक्टर राममनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर साधा निशाना – यूपी में कोई सुरक्षित नहीं, किसी की भी कहीं हो सकती है हत्या : अखिलेश यादव

लखनऊOct 12, 2019 / 04:16 pm

Hariom Dwivedi

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा है

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा है। सपा प्रमुख ने कहा कि यूपी में कोई भी सुरक्षित नहीं है, किसी की भी कहीं हत्या हो सकती है। कहीं पर पुलिस हत्या कर रही है, तो कहीं लूट के बहाने हत्या हो जा रही है या फिर पीट-पीटकर मार डाला जा रहा है। लखनऊ में विवेक तिवारी की हत्या हुई। पुलिस और सरकार के लोगों ने पहले झांसी में पुष्पेंद्र यादव को अपराधी बताया। लेकिन, गाड़ी की सीट पर बिखरा खून कई सवाल खड़े कर रहा है। उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस अत्याचार कर रही है और सरकार अन्याय के साथ खड़ी है। समाजवादी चिंतक डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर स्थित लोहिया पार्क में डॉक्टर लोहिया को माल्यार्पण करने के बाद अखिलेश यादव पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अब लोगों को अपनी सुरक्षा के प्रति खुद सजग रहना होगा।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी लोग हर साल यहां आकर डॉक्टर लोहिया को याद करते हैं और उनके सिद्धांतों और बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लेते हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा अन्याय के खिलाफ रही है और आने वाले समय में भी अन्याय के खिलाफ लड़ती रहेगी। कहा कि आज प्रदेश का किसान दुखी और नौजवान परेशान है। राज्य में बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है। महंगाई से आम जनता त्रस्त है। ऐसी स्थिति में गांधी जी, डॉक्टर लोहिया और डॉक्टर अंबेडकर के बताए रास्ते और सिद्धांतों पर चलकर समाज में खुशहाली लाई जा सकती है।
यह भी पढ़ें

…तो इसलिए अखिलेश यादव ने शेयर की यह खास तस्वीर, ट्वीट कर कही बड़ी बात



Hindi News / Lucknow / अखिलेश यादव ने बताया यूपी में खुशहाली लाने का तरीका, पुलिस और योगी सरकार को लेकर दिया बड़ा बया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.