सीएम योगी आदित्यनाथ के काफिले में शामिल वाहन के हादसे का शिकार होने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तंज कसा है। अखिलेश ने कहा है कि अब तो आंखें खुल गई होंगी और चुनाव में किया गया वो भाजपाई वादा याद आ गया होगा, जिसमें आवारा जानवरों से छुटकारा दिलवाने का वचन दिया गया था। उन्होंने कहा कि जब लोगों के अपने जीवन पर बन आती है, तब पता चलता है कि आम जनता की समस्या के लिए झूठ बोलना कभी खुद की जिंदगी के लिए महंगा पड़ सकता है।
भाजपा सरकार इस हादसे से सबक ले कि जहां जिंदगी का सवाल हो, वहां जुमलेबाजी नहीं करनी चाहिए। अखिलेश ने सोशल मीडिया पर लिखा कि अनाथ पशुओं की समस्या को गंभीरता से नहीं लेने की वजह से आज स्वयं मुख्यमंत्री के काफिले का वाहन हादसे का शिकार हुआ है। यह दुखद भी है और चिंतनीय भी। पशुओं की समस्या उप्र का एक खतरनाक सत्य है। ये लोगों के जीवन का प्रश्न है।