गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश की सियासत तेजी से करवट लेती दिख रही है। बसपा के बाद रालोद के समर्थन ने सपाइयों के चेहरे पर खुशी ला दी। रालोद के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल दुबे ने घोषणा करते हुए कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भाजपा द्वारा जनता से की गई वादाखिलाफी को देखते हुए और उत्तर प्रदेश में साम्प्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए समाजवादी पार्टी के समर्थन का ऐलान किया है।
सपा-बसपा गठबंधन पर सीएम योगी का तंज- तूफान आता है तो सांप-छछूंदर मिलकर खड़े हो जाते हैं
ये छह दल को सपा को जिताने लगायेंगे दमलोकसभा के लिये दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए प्रगतिशील मानव समाज पार्टी (पीएमएसपी) ने भी समाजवादी पार्टी को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। रविवार को पीएमएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचंद बिंद ने अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद ये घोषणा की। सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि उपचुनाव में सपा को जिताने के लिये बसपा, रालोद, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, निषाद पार्टी, पीएमएसपी और पीस पार्टी समर्थन का ऐलान किया है।
उत्तर प्रदेश में गोरखपुर और फूलपुर संसदीय सीटों पर 11 मार्च को उपचुनाव व 14 मार्च को मतगणना होगी। गोरखपुर लोकसभा सीट जहां योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद खाली हुई है, वहीं फुलपुर लोकसभा सीट केशव प्रसाद मौर्य के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद खाली हुई है। गोरखपुर भाजपा ने उपेंद्रनाथ शुक्ला को पार्टी का प्रत्याशी बनाया है, वहीं सपा ने प्रवीण कुमार निषाद पर दांव लगाया है। सुरहिता करीम कांग्रेस उम्मीदवार हैं। फुलपुर लोकसभा सीट के लिए कौशलेंद्र सिंह पटेल भाजपा के टिकट पर उपचुनाव लड़ रहे हैं तो नागेंद्र प्रताप सिंह सपा के और मनीष मिश्र कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी हैं।