लखनऊ

गोरखपुर-फूलपुर उपचुनाव : भाजपा को हराने के लिए इन छह दलों ने सपा को दिया समर्थन, अखिलेश ने किया ट्वीट

गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश की सियासत तेजी से करवट लेती दिख रही है…भाजपा में मचा हड़कंप

लखनऊMar 05, 2018 / 10:28 pm

Hariom Dwivedi

लखनऊ. गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में सियासी घमासान तेज है। लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में होने वाले उपचुनाव के जरिये प्रदेश के दो प्रमुख प्रतिद्वंदी दल सपा-बसपा 25 साल बाद एक दूसरे के नजदीक आ गये हैं। रविवार को बसपा ने समाजवादी पार्टी को समर्थन देने का ऐलान कर सियासी गलियारों में भूचाल मचा दिया। बसपा के बाद अब राष्ट्रीय लोकदल ने भी सपा प्रत्याशी के लिये समर्थन का ऐलान कर दिया है। उपचुनाव में भाजपा को शिकस्त देने के लिए बसपा, रालोद समेत कई दलों ने समाजवादी पार्टी को समर्थन दिया है। सूबे में सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी ने जहां इसे अवसरवादी राजनीति करार दिया, वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा को समर्थन देने के लिए सभी दलों का धन्यवाद का कहा है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यव व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार शाम एक ट्वीट करते हुए लिखा है- गोरखपुर एवं फूलपुर के उपचुनाव में समर्थन के लिए बहुजन समाज पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल समेत अन्य सभी दलों का धन्यवाद! गौरतलब है कि अभी तक गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव सपा को जिताने और भापजा को हराने के लिये बहुजन समाज पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, निषाद पार्टी, प्रगतिशील मानव समाज पार्टी और पीस पार्टी समर्थन का ऐलान किया है।
 

https://twitter.com/yadavakhilesh/status/970663628004364289?ref_src=twsrc%5Etfw
इसलिये रालोद ने किया सपा का समर्थन
गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश की सियासत तेजी से करवट लेती दिख रही है। बसपा के बाद रालोद के समर्थन ने सपाइयों के चेहरे पर खुशी ला दी। रालोद के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल दुबे ने घोषणा करते हुए कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भाजपा द्वारा जनता से की गई वादाखिलाफी को देखते हुए और उत्तर प्रदेश में साम्प्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए समाजवादी पार्टी के समर्थन का ऐलान किया है।
यह भी पढ़ें

सपा-बसपा गठबंधन पर सीएम योगी का तंज- तूफान आता है तो सांप-छछूंदर मिलकर खड़े हो जाते हैं

ये छह दल को सपा को जिताने लगायेंगे दम
लोकसभा के लिये दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए प्रगतिशील मानव समाज पार्टी (पीएमएसपी) ने भी समाजवादी पार्टी को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। रविवार को पीएमएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचंद बिंद ने अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद ये घोषणा की। सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि उपचुनाव में सपा को जिताने के लिये बसपा, रालोद, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, निषाद पार्टी, पीएमएसपी और पीस पार्टी समर्थन का ऐलान किया है।
11 मार्च को वोटिंग और 14 मार्च को मतगणना
उत्तर प्रदेश में गोरखपुर और फूलपुर संसदीय सीटों पर 11 मार्च को उपचुनाव व 14 मार्च को मतगणना होगी। गोरखपुर लोकसभा सीट जहां योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद खाली हुई है, वहीं फुलपुर लोकसभा सीट केशव प्रसाद मौर्य के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद खाली हुई है। गोरखपुर भाजपा ने उपेंद्रनाथ शुक्ला को पार्टी का प्रत्याशी बनाया है, वहीं सपा ने प्रवीण कुमार निषाद पर दांव लगाया है। सुरहिता करीम कांग्रेस उम्मीदवार हैं। फुलपुर लोकसभा सीट के लिए कौशलेंद्र सिंह पटेल भाजपा के टिकट पर उपचुनाव लड़ रहे हैं तो नागेंद्र प्रताप सिंह सपा के और मनीष मिश्र कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी हैं।

Hindi News / Lucknow / गोरखपुर-फूलपुर उपचुनाव : भाजपा को हराने के लिए इन छह दलों ने सपा को दिया समर्थन, अखिलेश ने किया ट्वीट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.