scriptअखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना, बोले- डबल इंजन सरकार में नहीं सुधरेगी प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था | Akhilesh Yadav targeted BJP said up health system will not improve | Patrika News
लखनऊ

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना, बोले- डबल इंजन सरकार में नहीं सुधरेगी प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार में प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं सुधरने वाली नहीं हैं।

लखनऊOct 23, 2023 / 09:03 pm

Anand Shukla

sp_akhilesh_yadav_.jpg

अखिलेश यादव बोले- डेंगू, मलेरिया आदि संक्रामक रोगों से लोगों की जानें जा रही है परन्तु सरकार और स्वास्थ्य विभाग बेपरवाह बना हुआ है।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को कहा कि प्रदेश में संक्रामक बीमारियों की वजह से हाहाकार मचा हुआ है। डेंगू-मलेरिया, बुखार के मरीजों की अस्पतालों में लम्बी- लम्बी लाइनें लग रही हैं। डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ की भारी कमी के चलते मरीज बिना इलाज और जांच के इधर-उधर भटक रहे है। भाजपा की डबल इंजन सरकार में प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं सुधरने वाली नहीं हैं। उन्होंने कहा कि
उन्होंने कहा कि मरीजों के इलाज और जांच की व्यवस्था न कर पाने वाली भाजपा सरकार बयानबाजी करती रहती है। गंभीर रोगों से पीड़ित मरीजों के मौंत के सही आंकड़े छुपाकर जनता को गुमराह कर रही है। उत्तर प्रदेश की गरीब जनता जांच और दवा के अभाव में बेमौत मर रही है।
यह भी पढ़ें

मॉल असली है, पीने के बाद पैसे देना.. गांजा बेचते हुए महिला का वीडिया वायरल

बरेली में 550 डेंगू मरीज
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार की नाकामियों के कारण डेंगू बुखार से गरीब जनता रही है। बरेली में डेंगू मरीजों का आंकड़ा 550 के पार पहुंच गया है। डेंगू, मलेरिया आदि संक्रामक रोगों से लोगों की जानें जा रही है परन्तु सरकार और स्वास्थ्य विभाग बेपरवाह बना हुआ है। मच्छरों से बचाव के कोई इंतजाम नहीं हो रहे हैं। फागिंग वीवीआईपी इलाकों के अलावा कहीं नहीं हो रही है।
पर्ची बनवाने के लिए रात में ही लगा देते हैं लाइन
उन्होंने कहा कि राजधानी लखनऊ में अस्पतालों में मरीजों की लम्बी-लम्बी लाइने सुबह से ही लग जाती है। पीजीआई और मेडिकल कॉलेज में तो रात में ही लोग पर्ची बनवाने के लिए लाइन लगा लेते हैं। इसके बावजूद बड़ी संख्या में लोग इलाज से वंचित रह जाते हैं। कहीं डॉक्टरों की कमी है, तो कहीं बेड नहीं है, कहीं मेडिकल स्टाफ की भारी कमी है। वीआईपी ड्यूटी के कारण बहुत से डॉक्टर ओपीडी में अनुपस्थित रहते हैं।
एक साल से ठप्प है ऑक्सीजन सप्लाई
अखिलेश यादव ने कहा कि सबसे ज्यादा गंभीर मरीज इसलिए हो रहे हैं क्यों कि उन्हें समय से इलाज नहीं मिल पा रहा है। कई अस्पतालों में वेंटिलेटर, ऑक्सीजन का अभाव है। गोण्डा में बाबू ईश्वरशरण अस्पताल में एक साल से ऑक्सीजन सप्लाई ठप्प है। रेउसा सीएचसी में ऑन ड्यूटी डॉक्टरों की नदारत होने से मरीजों को बिना इलाज लौटना पड़ रहा है और गर्भवती महिलाओं को राहत नहीं मिल रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों के कारण स्वास्थ्य विभाग भी बीमार पड़ गया है। वहीं, प्राइवेट अस्पतालों में लूट मची हुई है। गरीब जनता संक्रामक रोगों के कारण सरकारी अस्पतालों की अव्यवस्थाओं के कारण जीते जी मर रही है। भाजपा सरकार सरकारी संस्थानों को बीमार बनाकर प्राइवेट संस्थानों को बढ़ावा दे रही है।
यह भी पढ़ें

लिव-इन रिलेशनशिप टाइम पास है, इसमें स्थिरता और ईमानदारी की कमी है, हाई कोर्ट ने खारिज की याचिका


भाजपा सरकार का जनता से कोई सरोकार नहीं है, वह तो बस पूंजीपतियों के हित में लगी है। प्राइवेट नर्सिंग होम सरकार से सांठगांठ कर असहाय जनता को लूटने का काम कर रहे हैं। जनता भाजपा की इन जनविरोधी नीतियों के कारण बुरी तरह से हताश और परेशान है। जनता 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से हटाकर ही चैन की सांस लेगी।

Hindi News / Lucknow / अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना, बोले- डबल इंजन सरकार में नहीं सुधरेगी प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था

ट्रेंडिंग वीडियो