लखनऊ

आजमगढ़ में जनसभा करने से पहले अखिलेश यादव ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मिल रही है सजा क्योंकि..

-अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए बड़ा बयान दिया
-उन्होंने कहा कि इस सरकार में अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं
-उन्होंने कहा कि इस सराकर में भ्रष्टाचारियों की बाढ़ आ गई

लखनऊJun 03, 2019 / 04:34 pm

Ruchi Sharma

आजमगढ़ में जनसभा करने से पहले अखिलेश यादव ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मिल रही है सजा क्योंकि..

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आजमगढ़ में जनसभा करने से पहले योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए बड़ा बयान दिया है। अखिलेश यादव ने प्रदेश की सरकार पर भ्रष्टाचार व भ्रष्टाचारियों, अपराधियों पर योगी सरकार के काबू न होने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इस सरकार में अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस सराकर में भ्रष्टाचारियों की बाढ़ आ गई है। इस सरकार में कई घोटाले हुए है। बेरोजगारी बढ़ी है।
 

यह भी पढ़ें

मोदी कैबिनेट के बाद सीएम योगी अपने मंत्रिमंडल में इन नामों पर लगाएंगे मुहर, लिस्ट हुई जारी, बड़ा फेरबदल

 

रोजगार के लिए धक्के खा रहे नौजवान

 

अखिलेश यादव ने आगे बढ़ी बात कहते हुए कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तब से कोई भी परीक्षा विवादों से मुक्त नहीं रही। हर परीक्षा में विवाद हुआ है। इससे परीक्षार्थियों की जीवन में असर पड़ रहा है। बेरोजगारी तेजी से बढ़ रही है। नौजवान रोजगार के लिए धक्के खा रहे हैं। वहीं नकली शराब तस्करों अौर नकली शराब बेचने वालों को पूरी छूट मिली है। बेगुनाहों की जान जा रही है अौर अपराधी मौज में धूम रहे है।
 

यह भी पढ़ें- चुनाव के बाद यूपी सरकार का सबसे बड़ा कदम, किशोरियों के लिए धमाकेदार ऐलान-

 

चुनाव के बाद तेजी से बढ़े अपराध


उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों के बाद से ही प्रदेश में सपा कार्यकर्ताओं की हत्याओं का सिलसिला शुरू हो गया है। गाजीपुर में विजय यादव और गौतमबुद्धनगर में रामटेक कटारिया की हत्या हो गई। ग्रेटर नोएडा में बृजपाल राठी को गोली मार दी गई। बंथरा के नारायणपुर गांव में तड़के सुबह तीन घरों में डकैती पड़ी।
 

यह भी पढ़ें

घर से निकल रहे हैं तो हो जाएं सावधान, मौसम विभाग ने ये ऐलान करते हुए किया सतर्क-

 

आक्रोशित हैं नौजवान

 

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि लोकसेवा आयोग की भर्ती परीक्षाओं के मनमाने स्थगन से नौजवान आक्रोशित हैं। सरकार अपनी गलतियों की सजा नौजवानों को दे रही है। प्रयागराज में सुभाष चौक पर आयोग की धांधलियों के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करते हुए नौजवानों ने बूट-पालिश कर सरकार का विरोध करना चाहा तो प्रशासन ने लाठियां बरसा दीं।

Hindi News / Lucknow / आजमगढ़ में जनसभा करने से पहले अखिलेश यादव ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मिल रही है सजा क्योंकि..

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.