यह भी पढ़ें
जयंत चौधरी पर सपा नेता राम गोपाल यादव का तंज, कहा जिनका चरित्र भागने वाला…
क्या शेरो-शायरी से जमीन तक पहुंचेगी बातेंअखिलेश यादव ने अलग-अलग मंत्रालयों को पिछले वर्ष आवंटित किए गए बजट और उस पर हुए खर्च का भी जिक्र किया। उन्होंने आगे कहा कि क्या शेरो-शायरी से बातें जमीन तक पहुंच जाएगी। जो बातें मैंने कही है। उस पर क्या कहेंगे। सदन जाने कि आप बजट क्यों नहीं खर्च कर पा रहे है। आप जो प्रोविजन कर रहे हो। वह आंकड़े गलत हैं। या जो खर्च करने जा रहे हैं तो वो डेटा गलत हैं। बीजेपी की नीति आम जनता के लिए नहीं है। वह सिर्फ 10 प्रतिशत संपन्न लोगों के लिए है।