अबकी बार, छीनी मिठास- अखिलेश
अखिलेश यादव ने ट्विटर पर लिखा, “इस होली पर बीजेपी के महंगे सिलेंडर ने गुझिया की मिठास छीन ली। जनता कह रही है कि बीजेपी को हम नया नारा दे रहे हैं। अबकी बार, छीनी मिठास।” अखिलेश यादव ने इस ट्वीट के साथ दो तस्वीरें भी शेयर की हैं।
अखिलेश यादव ने ट्विटर पर लिखा, “इस होली पर बीजेपी के महंगे सिलेंडर ने गुझिया की मिठास छीन ली। जनता कह रही है कि बीजेपी को हम नया नारा दे रहे हैं। अबकी बार, छीनी मिठास।” अखिलेश यादव ने इस ट्वीट के साथ दो तस्वीरें भी शेयर की हैं।
एक तस्वीर में महिलाएं सिलेंडर के साथ प्रदर्शन कर रही हैं तो दूसरी तस्वीर में एक महिला चूल्हे पर रोटी बना रही है और पास में ही खाली सिलेंडर रखे हुए हैं।
यह भी पढ़ें
अतीक अहमद का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को मिलेगा स्वर्ग, बीजेपी नेता का बयान
अखिलेश यादव ने इससे पहले अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी पर तंज कसा था। उन्होंने कहा था, “अमेठी की बीजेपी सांसद सिलेंडर वाली एमपी हैं। होली आ गई है, लेकिन अभी गरीब को सिलेंडर नहीं मिला है।” वहीं सपा की महिला नेताओं ने ‘सेल्फी विद सिलेंडर’ कैम्पेन की शुरुआत की थी। गैस की बढ़ती कीमत के मुद्दे को उठाया जाएगा
सपा की महिला नेताओं ने सिलेंडर के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं। सपा नेता पूजा शुक्ला ने कहा था, “सोशल मीडिया पर चले अभियान के बाद सिलेंडर की कीमत को लेकर सड़क पर मोर्चा खोला जाएगा। इसके साथ ही जब स्मृति ईरानी अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर आएंगी तो उनसे मुलाकात कर गैस की बढ़ती कीमत के मुद्दे को उठाया जाएगा।”
सपा की महिला नेताओं ने सिलेंडर के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं। सपा नेता पूजा शुक्ला ने कहा था, “सोशल मीडिया पर चले अभियान के बाद सिलेंडर की कीमत को लेकर सड़क पर मोर्चा खोला जाएगा। इसके साथ ही जब स्मृति ईरानी अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर आएंगी तो उनसे मुलाकात कर गैस की बढ़ती कीमत के मुद्दे को उठाया जाएगा।”