scriptअखिलेश यादव बोले- डिप्टी सीएम नहीं हैं केशव मौर्य, कर रहे हैं RSS की नौकरी | Akhilesh yadav Said keshav prasad Maurya not Deputy cm working job | Patrika News
लखनऊ

अखिलेश यादव बोले- डिप्टी सीएम नहीं हैं केशव मौर्य, कर रहे हैं RSS की नौकरी

अखिलेश यादव ने झांसी दौरे के दूसरे दिन योगी सरकार को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में व्यापारी दुखी हैं।

लखनऊDec 27, 2022 / 05:39 pm

Anand Shukla

akhilesh_bhai.jpg
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केशव मौर्य डिप्टी सीएम नहीं हैं। वह बीजेपी और आरएसएस के लिए नौकरी कर रहे हैं। अगर नौकरी करनी है तो मुखिया का कहना माना होगा। यूपी के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं।
इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा। उऩ्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को स्वीकार करना होगा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार है। कानून व्यव्स्था की में कोई सुधार नहीं है।

यह भी पढ़ें

संयुक्ता भाटिया ने NDA में सफलता पाने वाली सानिया मिर्जा किया सम्मानित

बीजेपी राज में भष्ट्राचार चरम पर है: अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा, गोरखपुर समेत अन्य जिलों में हो रही घटनाएं बताती हैं कि यूपी में अपराध चरम है। कानून व्यवस्था के क्या हालात हैं। प्रदेश की सरकार को मानना पड़ेगा कि उनके राज में भ्रष्टाचार चरम पर है। पुलिस वसूली में लिप्त है। सरकारों बुनियादी मुद्दों पर बात करने के लिए तैयार नहीं है। व्यापारी दुखी हैं, अब उन्होंने सरकार को सबक सिखाने का मन बना लिया है।
यह भी पढ़ें

केशव मौर्य ने भारत जोडो़ यात्रा और सपा पर निशाना साधा, बोले- अखिलेश जेल जाने के लिए रहें तैयार

मौर्य पिछड़ों को नहीं दिला सकते न्याय

केशव मौर्य पर उन्होंने कहा कि वह खुद ही जानते हैं कि बीजेपी में पिछड़ों को न्याय नहीं दिला सकते, ज्यादा बोलेंगे तो अभी उनका विभाग छिना है, फिर कुर्सी भी छिन जाएगी। इसलिए वह चुपचाप नौकरी कर रहे हैं।

Hindi News / Lucknow / अखिलेश यादव बोले- डिप्टी सीएम नहीं हैं केशव मौर्य, कर रहे हैं RSS की नौकरी

ट्रेंडिंग वीडियो