लखनऊ

UP Politics: अमित शाह के रमजान में बिजली वाले बयान पर अखिलेश यादव का आया जवाब, जानिए मामला?

UP Politics : आजमगढ़ में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मुझे उत्तर प्रदेश ठीक से याद है जहां पहले कोई रात नहीं थी जब बिजली मिलती थी। इसी बयान पर अखिलेश यादव ने पलटवार किया है।

लखनऊApr 08, 2023 / 08:15 am

Adarsh Shivam

बाएं से अमित शाह दाएं में अखिलेश यादव

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने गृह मंत्री अमित शाह के रमजान के मौके पर बिजली वाले बयान पर पलटवार किया है। साथ ही अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधा है।
अखिलेश यादव ने किया पलटवार
अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा- “जिस BJP सरकार ने यूपी में एक भी पॉवर प्लांट नहीं लगाया और जिनके मुख्यमंत्री एक भी बार 3×660 MW Supercritical Thermal Power Plant बोल तक नहीं पाए, वो यूपी में बिजली की बात कर रहे हैं। प्रदेश के वर्तमान व भविष्य को अंधेरे में धकेलनेवालों के मुंह से प्रकाश की बातें अच्छी नहीं लगतीं।”
https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1644322779322531840?ref_src=twsrc%5Etfw
यह भी पढ़ें

आगरा में एक नहीं बल्कि दो हैं ताजमहल, दूसरी की कहानी सुनकर आप हो जाएंगे हैरान

आजमगढ़ की छवि को धूमिल सपा-बसपा ने किया
दअरसल, कल गृह मंत्री अमित शाह आजमगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने ने कहा था, “मुझे उत्तर प्रदेश ठीक से याद है जहां पहले कोई रात नहीं थी जब बिजली मिलती थी। केवल रमजान के मौके पर यहां बिजली मिलती थी। आजमगढ़ की छवि को धूमिल करने का काम सपा-बसपा की सरकार ने किया था।”
गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा, “जिस आजमगढ़ को पूरे देश मे आतंक के केंद्र के रूप में जाना जाता था वहां पर संगीत के महाविद्यालय की नींव रखने का काम किया है। आज मुझे खुशी है कि उसी आजमगढ़ में संगीत का महाविद्यालय स्थापित होने जा रहा है।”
यह भी पढ़ें

काशी विश्वनाथ दर्शन के लिए IRCTC ने दिया बड़ा ऑफर, जानें खासियत

एक जमाने में आजमगढ़ गायकी और कला के लिए जाना जाता था
गृह मंत्री ने कहा, ”आजमगढ़ का हरिहर घराना जिसके नाम में ही हरि और हर दोनों हो, वह हमेशा संपूर्ण होता है और एक जमाने में हमारा आजमगढ़ गायकी, कला की दृष्टि से तीनों विधाएं गायन, वादन और नृत्य का केंद्र हुआ करता था।”

Hindi News / Lucknow / UP Politics: अमित शाह के रमजान में बिजली वाले बयान पर अखिलेश यादव का आया जवाब, जानिए मामला?

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.