अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा- “जिस BJP सरकार ने यूपी में एक भी पॉवर प्लांट नहीं लगाया और जिनके मुख्यमंत्री एक भी बार 3×660 MW Supercritical Thermal Power Plant बोल तक नहीं पाए, वो यूपी में बिजली की बात कर रहे हैं। प्रदेश के वर्तमान व भविष्य को अंधेरे में धकेलनेवालों के मुंह से प्रकाश की बातें अच्छी नहीं लगतीं।”
आगरा में एक नहीं बल्कि दो हैं ताजमहल, दूसरी की कहानी सुनकर आप हो जाएंगे हैरान
आजमगढ़ की छवि को धूमिल सपा-बसपा ने कियादअरसल, कल गृह मंत्री अमित शाह आजमगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने ने कहा था, “मुझे उत्तर प्रदेश ठीक से याद है जहां पहले कोई रात नहीं थी जब बिजली मिलती थी। केवल रमजान के मौके पर यहां बिजली मिलती थी। आजमगढ़ की छवि को धूमिल करने का काम सपा-बसपा की सरकार ने किया था।”
काशी विश्वनाथ दर्शन के लिए IRCTC ने दिया बड़ा ऑफर, जानें खासियत
एक जमाने में आजमगढ़ गायकी और कला के लिए जाना जाता थागृह मंत्री ने कहा, ”आजमगढ़ का हरिहर घराना जिसके नाम में ही हरि और हर दोनों हो, वह हमेशा संपूर्ण होता है और एक जमाने में हमारा आजमगढ़ गायकी, कला की दृष्टि से तीनों विधाएं गायन, वादन और नृत्य का केंद्र हुआ करता था।”