सपा ने किसको कहां से दिया टिकट
महाराष्ट्र में
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आजमी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट कर कहा, “आज मालेगांव PDA जनसभा से सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा अब तक सपा के 4 प्रत्याशियों की घोषणा की गई है – 1) मानखुर्द शिवाजी नगर से अबू आसिम आज़मी, 2) भिवंडी पूर्व से रईस शेख, 3) भिवंडी पश्चिम से रियाज आज़मी और 4) मालेगांव से शाने हिंद।”
उन्होंने आगे कहा, “सपा की महाविकास आघाड़ी से मांग सिर्फ उन्ही सीटों की है जिस पर सपा मजबूत है और चुनकर आने की ताकत रखती है। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की महाविकास आघाडी के नेताओं से बात जारी है और जल्द ही सपा के अन्य सीटों के प्रत्याशी घोषित किए जाएंगे।”
महाराष्ट्र दौरे पर अखिलेश यादव
आपको बता दें कि सपा प्रमुख और कन्नौज सांसद
अखिलेश यादव इन दिनों महाराष्ट्र के दौरे पर हैं, जहां विपक्ष इंडिया -गठबंधन के महाराष्ट्र आघाडी के साथ उनके बातचीत का क्रम जारी है। एक तरफ सपा महाराष्ट्र विकास अघाड़ी से बातचीत कर रही है, वहीं एक-एक करके अपने प्रत्याशी भी उतार रही है।
दो सीटों पर पहले से ही है सपा का दबदबा
दो दिन में अखिलेश यादव ने दो मुस्लिम बाहुल्य सीटों पर जनसभाएं की और कहा कि यह दोनों सीटें सपा ही जीतेगी। चार सीटों में सपा की दो सीटें पिछली बार की जीती हुई हैं। सूत्रों के मुताबिक हरियाणा विधानसभा चुनाव के विपरीत सपा का रुख खासा बदला हुआ है और वह महाराष्ट्र को लेकर कोई त्याग का संकेत नहीं दे रहे हैं। वहीं, वह कांग्रेस को संकेत दे रहे हैं कि वह हरियाणा चुनाव वाली गलती न करें।