अखिलेश यादव ने क्या कहा ?
प्रेस कांफ्रेंस में सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि सुबह-सुबह ये खबर आई थी और लगातार सभी चैनलों पर चल रही है। सैफ अली खान स्वस्थ रहें। उनका इलाज अच्छा हो। क्या कारण है ? किस कारण हुआ है ? ये हमारी जानकारी में नहीं है इसलिए हम इसपर कोई टिप्प्पणी नहीं कर सकते हैं। इस तरह की घटना किसी बड़े व्यक्ति के साथ न हो।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, मुंबई के बांद्रा स्थित सतगुरु शरण अपार्टमेंट में बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर घर में घुसकर चाकू से हमला किया गया था। घटना मुंबई के खार स्थित गुरु शरण अपार्टमेंट के 12वें फ्लोर पर बुधवार देर रात करीब 2.30 बजे हुई थी। इस हमले में एक्टर को गले, पीठ, हाथ और सिर समेत 6 जगह चाकू लगा था। घायल सैफ को रात में ही लीलावती हॉस्पिटल ले जाया गया था। घटना की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है। बांद्रा पुलिस स्टेशन ने हमलावरों की तलाश के लिए 10 टीमें गठित की हैं, जबकि क्राइम ब्रांच ने भी मामले की जांच के लिए 8 टीमें बनाई हैं। क्राइम ब्रांच की टीम सैफ के घर तक जांच के सिलसिले में पहुंच चुकी है। एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक भी इस टीम का हिस्सा हैं।