scriptजनता का ध्यान भटकाने के लिए लाउड स्पीकर को विवाद बनाया गया – अखिलेश यादव | Akhilesh yadav on loudspeaker controversy to divert from main issue up | Patrika News
लखनऊ

जनता का ध्यान भटकाने के लिए लाउड स्पीकर को विवाद बनाया गया – अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश में चल रहे लाउड स्पीकर मुद्दे को लेकर अखिलेश यादव ने जमकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी और विकास की बातें छोडकर लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ही ऐसे मुद्दों को सामने रखा जा रहा है।

लखनऊApr 27, 2022 / 09:50 pm

Dinesh Mishra

Akhilesh Yadav File Photo

Akhilesh Yadav File Photo

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि महंगाई, बेरोजगारी जैसे बुनियादी मुद्दों से ध्यान भटकाने लिए लाउडस्पीकर को विवाद का विषय बना रही है।
समाजवादी पार्टी के दिवंगत राज्यसभा सदस्य दर्शन सिंह यादव की पत्नी शकुतंला देवी के निधन पर शोक व्यक्त करने के बाद पत्रकारो से वार्ता मे यादव ने कहा कि युवाओं बेरोजगारों को सरकार से कोई उम्मीद नहीं रही। भाजपा सरकार इन मुद्दों पर बहस नहीं करना चाहती। भाजपा की एक रिसर्च टीम है जो भाईचारा मिटाने के लिए इस तरह से मुद्दों को उछालती रही है।
पहले विपक्ष के लोग सपा पर जातिवाद का आरोप लगाते हैं
उन्होंने कानून व्ववस्था के नाम पर सरकार पूरी तरह से फेल हो रही है। बड़े बड़े महानगरों में अपराधिक वारदातें बढ़ रही है। लखनऊ और अमेठी में भाजपा के लोगों ने पुलिस पर हमला किया। पहले विपक्ष के लोग सपा पर जातिवाद का आरोप लगाते हैं आज मैं पूंछना चाहता हूं कि एक कोने से दूसरे कोने तक आखिर किस जाति के लोग जिम्मेदार पदों पर बैठे हैं। सभी एक ही जाति के हैं। अब बताइये जातिवादी कौन है।
डीजल पेट्रोल से लेकर मकान बनाने तक की सामग्री महंगी हो रही

उन्होंने कहा कि महंगाई का हाल यह है कि डीजल पेट्रोल से लेकर मकान बनाने तक की सामग्री महंगी हो रही है। मकान बनाना मुश्किल हो गया है। सरकार मकान तो दे नहीं पा रही बुलडोजर चलवाकर गरीबों के मकान तुड़़वा रही है। एक तरफ मुख्यमंत्री अपनी 500 मीटर की जगह में बनी दुकानों को तोड़कर 200 करोड़ मुआवजा सरकार से ले लेते हैं। वहीं गरीबों के घर तुड़़वाने का कोई मुआवजा नहीं दे रहे। उनकी मांग है कि जब मुआवजा मुख्यमंत्री को मिल सकता है तो गरीबों को भी मिलना चाहिए।
सपा सरकार होती तो बिजली संकट नहीं रहता
उन्होंने बिजली संकट पर कहा कि सपा सरकार होती तो बिजली संकट नहीं रहता। 300 यूनिट बिजली फ्री मिलती। परंतु भाजपा की लखनऊ और दिल्ली में सरकार है इनसे पूंछिए कि कितने मेगावाट बिजली बनाने का कारखाना लगाया है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी पूरी तरह से पूर्व मंत्री आजम खां के साथ खड़ी है। इस मौके पर उनके साथ पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह, जिला अध्यक्ष गोपाल यादव भी साथ रहे। उन्होंने दिवंगत शकुंतला देवी को श्रद्घांजलि अर्पित की। परिवार के पूर्व विधायक सोबरन सिंह यादव, कुमदेश चंद्र यादव से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की।

Hindi News / Lucknow / जनता का ध्यान भटकाने के लिए लाउड स्पीकर को विवाद बनाया गया – अखिलेश यादव

ट्रेंडिंग वीडियो