गोरखपुर-फूलपुर के बाद कैराना व नूरपुर उपचुनाव में जीत के बाद से समाजवादी पार्टी भले ही उत्साहित हो, लेकिन इस तथ्य को अखिलेश यादव भी जानते हैं कि लोकसभा चुनावों के हालात उपचुनावों से बिल्कुल जुदा होंगे। दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी भी सपा-बसपा गठबंधन को फेल करने के लिये पूरी ताकत झोंके हुई है। अमित शाह ने यूपी में फिर मोदी लहर लाने के लिये सॉलिड प्लान तैयार कर लिया है। प्लान के मुताबिक, जुलाई में ही प्रधानमंत्री ताबड़तोड़ यूपी दौरे पर रहेंगे, वहीं लोकसभा चुनाव तक हर महीने सूबे में उनकी रैली होगी।
विदेश यात्रा से लौटते ही अखिलेश यादव चुनावी तैयारियों में जुट गये हैं। इस महीने वह कई जिलों के दौरे पर जाएंगे, जिसके लिये पार्टी होमवर्क कर रही है। अखिलेश का मध्य प्रदेश दौरा भी इसी महीने 19-20 जुलाई को प्रस्तावित है, जहां वह विधानसभा की तैयारियों का जायजा लेंगे और कार्यकर्ताओं संग रणनीति पर मंथन करेंगे। इसके अलावा इसी महीने सपा प्रमुख बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे। छुट्टियों पर जाने से पहले वह कन्नौज के कार्यकर्ताओं से मिले थे। अगले चरण में वह मैनपुरी और फिरोजाबाद के कार्यकर्ताओं को लखनऊ बुलाकर चुनावी तैयारियों की रणनीति समझाएंगे।