5 थानों की फोर्स, RAF-PAC की 2-2 बटालियन लगाई गई
आज सुबह से अखिलेश यादव के लखनऊ निवास के बाहर RAF और PAC की 2-2 बटालियन और 5 थानों की पुलिस लगाई गई है। इसके साथ ही, विक्रमादित्य मार्ग पूरी तरह से सील कर दिया गया है। वहीं, मौके पर सैकड़ों सपा कार्यकर्ता पहुंच चुके हैं। यह भी पढ़ें
भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ सीएम योगी का एक्शन, 2 PCS अफसर हुए सस्पेंड
‘भाजपाई हमेशा स्वतंत्रता-सेनानियों और स्वतंत्रता आंदोलन के विरोधी रहे हैं’
अखिलेश यादव ने अपने घर का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, “भाजपाई लोग हों या इनकी सरकार, इनका हर काम नकारात्मक का प्रतीक है। पिछली बार की तरह समाजवादी लोग कहीं ‘जय प्रकाश नारायण जी’ की जयंती पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण करने न चले जाएं, इसलिए उन्हें रोकने के लिए हमारे निजी आवास के आसपास बैरिकेडिंग कर दी गयी है। भाजपाई हमेशा स्वतंत्रता-सेनानियों और स्वतंत्रता आंदोलन के विरोधी रहे हैं। रास्ते रोकना इन्होंने औपनिवेशिक शक्तियों के साथ रहने और दबे-छुपे उनका साथ देने से सीखा है। जन-जन कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!”‘लोकतंत्र में तानाशाही लंबी नहीं चलती’
वहीं, वरिष्ठ सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने पोस्ट करते हुए लिखा, “सत्ता के मद में चूर भाजपा लोकतंत्र की बैरिकेडिंग करना चाहती है। सत्ता का तंत्र कभी लोक के तंत्र पर भारी नहीं हो सकता। अतीत से सबक लीजिए सरकार! लोकतंत्र में तानाशाही लंबी नहीं चलती।” यह भी पढ़ें