लखनऊ

अखिलेश यादव को JP सेंटर जाने के रोका, घर के बाहर लगी बैरिकेडिंग, हंगामे के आसार

Akhilesh Yadav JPNIC Visit: लखनऊ पुलिस ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को JPNIC सेंटर जाने से रोकने के सभी उपाय कर लिए हैं। फिलहाल, सपा कार्यकर्ता सैकड़ों की तादाद में अखिलेश यादव के घर के बाहर मौजूद हैं।

लखनऊOct 11, 2024 / 10:49 am

Sanjana Singh

Akhilesh Yadav JPNIC Visit: आज यानी 11 अक्टूबर को भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और राजनेता जय प्रकाश नारायण की जयंती है। इस अवसर पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण नेशनल कन्वेंशन सेंटर यानी JPNIC में माल्यार्पण करने का ऐलान किया है। अब इस बात यूपी सरकार और समाजवादी पार्टी आमने सामने खड़ी हो गई है। एक तरफ अखिलेश यादव ने पिछली साल की तरह इस साल भी माल्यार्पण करने की जिद ठान ली है तो दूसरी तरफ प्रशासन उन्हें रोकने पर अड़ी हुई है। पिछले साल, JPNIC का गेट नहीं खोला गया तो अखिलेश गेट कूदकर अंदर गए थे।

5 थानों की फोर्स, RAF-PAC की 2-2 बटालियन लगाई गई

आज सुबह से अखिलेश यादव के लखनऊ निवास के बाहर RAF और PAC की 2-2 बटालियन और 5 थानों की पुलिस लगाई गई है। इसके साथ ही, विक्रमादित्य मार्ग पूरी तरह से सील कर दिया गया है। वहीं, मौके पर सैकड़ों सपा कार्यकर्ता पहुंच चुके हैं। 
यह भी पढ़ें

भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ सीएम योगी का एक्शन, 2 PCS अफसर हुए सस्पेंड

‘भाजपाई हमेशा स्वतंत्रता-सेनानियों और स्वतंत्रता आंदोलन के विरोधी रहे हैं’

अखिलेश यादव ने अपने घर का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, “भाजपाई लोग हों या इनकी सरकार, इनका हर काम नकारात्मक का प्रतीक है। पिछली बार की तरह समाजवादी लोग कहीं ‘जय प्रकाश नारायण जी’ की जयंती पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण करने न चले जाएं, इसलिए उन्हें रोकने के लिए हमारे निजी आवास के आसपास बैरिकेडिंग कर दी गयी है। भाजपाई हमेशा स्वतंत्रता-सेनानियों और स्वतंत्रता आंदोलन के विरोधी रहे हैं। रास्ते रोकना इन्होंने औपनिवेशिक शक्तियों के साथ रहने और दबे-छुपे उनका साथ देने से सीखा है। जन-जन कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!”

‘लोकतंत्र में तानाशाही लंबी नहीं चलती’

वहीं, वरिष्ठ सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने पोस्ट करते हुए लिखा, “सत्ता के मद में चूर भाजपा लोकतंत्र की बैरिकेडिंग करना चाहती है। सत्ता का तंत्र कभी लोक के तंत्र पर भारी नहीं हो सकता। अतीत से सबक लीजिए सरकार! लोकतंत्र में तानाशाही लंबी नहीं चलती।”
यह भी पढ़ें

हरियाणा की हार पर Ajay Rai का बयान, यूपी उपचुनाव में सपा के साथ गठबंधन पर दिया हिंट

लखनऊ विकास प्राधिकरण का अखिलेश यादव को पत्र

आपको बता दें कि लखनऊ विकास प्राधिकरण ने जय प्रकाश नारायण की जयंती पर अखिलेश यादव के माल्यार्पण के कार्यक्रम को लेटर जारी किया है। लेटर में लिखा गया है कि JPNIC निर्माण स्थल है। यहां निर्माण सामग्री बेतरतीब ढंग से फैली हुई है। बारिश के कारण JPNIC में जीव-जंतु हो सकते हैं, इसलिए प्रतिमा पर माल्यार्पण करना सुरक्षित और उचित नहीं है। इस पर अखिलेश यादव ने जवाब देते हुए लिखा, “किसी को नमन करने या श्रद्धांजलि देने से रोकना सुसभ्य लोगों की निशानी नहीं।”

Hindi News / Lucknow / अखिलेश यादव को JP सेंटर जाने के रोका, घर के बाहर लगी बैरिकेडिंग, हंगामे के आसार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.