स्वास्थ्य व्यवस्था पर अखिलेश का हमला
अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में पूरी तरह विफल रही है। उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था तप चुकी है। सीएम योगी पता नहीं क्या कर रहे हैं, स्वास्थ्य व्यवस्था को ठीक नहीं कर पा रहे हैं।” यह भी पढ़ें
NEET Counselling के लिए गई छात्रा पर Acid Attack, आरोपी गिरफ्तार, पैर में लगी गोली, हो सकती हैं ये सजा
लोकसभा सांसदों का स्वागत
अखिलेश यादव ने लोकसभा सांसदों का स्वागत करते हुए कहा, “2019 के लोकसभा चुनाव में गठबंधन में सबसे पहले वोट मांगने गए थे हम लोग। उन्हीं सांसदों के जिलों में और वे जीत गए। हालांकि दूसरा दल दूरी बना ले गया, लेकिन सांसदों से दूरी कभी नहीं रही।” यह भी पढ़ें
अकबरनगर के बाद UP के इस जिले में चलेगा बाबा का बुलडोजर, 3650 अवैध भवनों पर होगी कार्रवाई
समाजवादी सरकार की योजनाएं
अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर ऐसे एक्सप्रेस-वे बनाए जाएंगे जो एक कीर्तिमान होंगे। उन्होंने सहारनपुर के उदाहरण का हवाला देते हुए कहा, “सहारनपुर आखिरी जिला है जो दूर से आया है। समाजवादियों की सरकार होती तो इतना समय लखनऊ पहुंचने में नहीं लगता।” यह भी पढ़ें
सीएम योगी का निर्देश: मलिन बस्तियों का होगा कायाकल्प, बनेंगे बहुमंजिला भवन
हाथरस मुद्दे पर प्रतिक्रिया
अखिलेश यादव ने हाथरस मुद्दे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, “दुख है इस बात का कि बड़े पैमाने में लोगों की जान गई है। इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर उत्तर प्रदेश में होते रहते हैं। पूरी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की है।” यह भी पढ़ें