राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्ट की जीत और बीजेपी की हार से अखिलेश यादव खासे उत्साहित हैं। उन्हें लगता है कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, झारखंड और दिल्ली के बाद अब उत्तर प्रदेश की बारी है। दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम आते ही अखिलेश यादव ने अरविंद केजरीवाल को फोन कर जीत की बधाई दी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। काम बोलता है हैशटैग से ट्वीट करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि दिल्ली के नतीजे देश की शांति व विकास के लिए शुभ संकेत व स्वस्थ संदेश हैं।