लखनऊ

बांके बिहारी मंदिर हादसे पर अखिलेश यादव ने जताया दुख, इंतजामों पर उठाए सवाल

अखिलेश यादव ने मंदिर में किए गए इंतजामों को लेकर ब्रज तीर्थ परिषद पर हमला बोला है। साथ ही श्रद्धालुओं को कोई सुविधा न देने का आरोप लगाया है।

लखनऊAug 20, 2022 / 03:46 pm

Jyoti Singh

वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में हुए हादसे को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शोक व्यक्त किया है। इसके साथ ही अखिलेश ने जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिर में किए गए इंतजामों को लेकर ब्रज तीर्थ परिषद पर हमला बोला है। अखिलेश ने ट्वीट करते हुए ब्रज विकास परिषद पर श्रद्धालुओं को कोई सुविधा न देने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने ट्वीट में लिखा कि इस दुर्घटना से सबक लेकर आने वाले समय में ऐसे प्रबंध किए जाएंगे जिससे भक्‍तों की संख्‍या पर नियंत्रण रखा जा सकेगा और प्रशासन आगंतुकों की संख्‍या का सही पूर्वानुमान लगा पाएगा।
यह भी पढ़े – Mathura: बिहारी मंदिर में दम घुटने से दो श्रद्धालुओं की मौत, CM योगी ने जताया शोक

https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1560889616814772225?ref_src=twsrc%5Etfw
श्रद्धालुओं को सुविधा न मिलने का आरोप लगाया

अखिलेश यादव ने बांके बिहारी मंदिर में दम घुटने से दो लोगों की मौत को बेहद दुःखद बताते हुए मरने वालों को श्रद्धांजलि दी। वहीं उन्होंने ब्रज तीर्थ विकास परिषद के कामकाज पर सवाल उठाया है। पार्टी के मीडिया सेल की ओर से किए गए इस ट्वीट में आरोप लगाया गया कि सुधार के नाम पर वहां 27 करोड़ रुपए फूंक दिए जाने के बाद भी श्रद्धालुओं को कोई सुविधा नहीं मिल रही। आपको बता दें कि वृंदावन में स्थित बांके बिहारी के प्रसिद्ध मंदिर में देर रात मंगला आरती के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ जुट गई। इस दौरान दम घुटने के कारण एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई। जबकि अन्य 7 लोगों की हालत बिगड़ गई थी।
यह भी पढ़े – UP बोर्ड ने दी राहत, 10वीं-12वीं के रजिस्ट्रेशन में ‘आधार’ की अनिवार्यता खत्म की

सीएम योगी ने दुर्घटना पर जताया शोक

उधर, मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में हुई दुर्घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है। उन्होंने बांके बिहारी मंदिर हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुख प्रकट करते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना जताई है। साथ ही दिवंगतों की आत्मा की शांति की प्रार्थना भी की है। घटना में घायल परिजनों का भी सीएम ने हाल जाना है। सीएम योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने का निर्देश दिए हैं।

Hindi News / Lucknow / बांके बिहारी मंदिर हादसे पर अखिलेश यादव ने जताया दुख, इंतजामों पर उठाए सवाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.