ये भी पढ़ें- सपा के बाद बसपा ने घोषित किया गठबंधन का अपना पहला प्रत्याशी, श्रावस्ती से इन्हें उतारा चुनावी मैदान में, हुई बड़ी घोषणा समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति से संजय अग्रवाल पूर्व राष्ट्रीय सचिव लखनऊ को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के कारण समाजवादी पार्टी से 6 वर्ष के लिये निष्कासित कर दिया गया है।
संजय अग्रवाल ने कहा यह- वहीं मीडिया में ऐसी खबरें हैं कि संजय अग्रवाल ने समाजवादी पार्टी की घोर जातिवादी और परिवारवादी नीतियों से तंग आकर खुद ही पार्टी से इस्तीफा दिया है। इस्तीफा देते हुए उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा है सपा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट में अखिलेश यादव ने ज्यादातर परिवार के ही लोगों जैसे पिता मुलायम सिंह यादव, पत्नी डिम्पल यादव, भाई धर्मेंद्र यादव आदि को टिकट दिया और दिखावा समाजवादी सिद्धांतों का करते हैं।