सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने सैफई परिवार को सियासत की बुलंदियों पर पहुंचाया। खुद वो देश के रक्षा मंत्री और यूपी के मुख्यमंत्री रहे। भाई प्रो. रामगोपाल यादव, पुत्रवधू डिंपल यादव, भतीजे धर्मेंद्र यादव और अक्षय यादव को भी उन्होंने ही संसद की सीढ़ी चढ़ाया। बेटे अखिलेश यादव को पहले संसद की राह दिखाई और फिर 2012 में यूपी का मुख्यमंत्री बनाने में अहम योगदान दिया। भाई शिवपाल सिंह यादव को भी जसवंतनगर के रास्ते विधानसभा तक का सफर तय कराया। 2014 में मुलायम सिंह यादव के साथ डिंपल यादव, धर्मेंद्र यादव, अक्षय यादव और तेजप्रताप यादव सांसद थे, वहीं अखिलेश मुख्यमंत्री और शिवपाल यादव कैबिनेट मंत्री थे। चुनाव आते-आते ये बादशाहत मैनपुरी और आजमगढ़ सीट तक ही सिमटकर रह गई। अखिलेश ने जब सीट छोड़ी तो आजमगढ़ भी हाथ से चली गई।
यह भी पढ़ें