यह भी पढ़ें
अखिलेश बोले- भाजपाई बेईमानी कर एक दूसरे को दे रहे बधाई
इन्वेस्टर्स समिट को लेकर बोल रहे झूठ: अखिलेश अखिलेश यादव ने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट और जी-20 के नाम पर भी भाजपा सरकार जनता को धोखा दे रही है। अगर इस सरकार ने समाजवादी सरकार के माध्यम से कराए गए विकास कार्यो को आगे बढ़ाया होता तो जी-20 की तैयारी के लिए इतनी मेहनत नहीं करनी पड़ती। इसी तरह से सरकार ने कोई औद्योगिक नीति बनाई होती तो लोग निवेश करने आते। यह भी पढ़ें
तस्वीरें : ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक में समान नागरिक संहिता का हुआ विरोध
अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार बताए कि पिछले निवेशक सम्मेलन में कितना निवेश आया? कितना निवेश जमीन पर उतरा, और कितने लोगों को रोजगार मिला। मुख्यमंत्री इन्वेस्टर्स समिट को लेकर झूठ बोल रहे हैं। एक तरफ बजट न देकर उद्योगपतियों को भगाया जा रहा है। दूसरी तरफ इन्वेस्टर्स मीट कर बुलाया जा रहा है। समाजवादी सबका करते सम्मान : अखिलेश यादव समाजवादियों ने कभी किसी को अपमानित नहीं किया है, सबको स्वीकार किया। हम लोग भगवान विष्णु से लेकर उनके जितने अवतार है, सबका सम्मान करते हैं। सभी धार्मिक ग्रन्थों का सम्मान करते है। कुछ चीजों को हमने मुख्यमंत्री जी के लिए छोड़ दिया है। भाजपा के लोग “Religious Scientist” है वे व्याख्या कर दें हम सवाल नहीं पूछेंगे।
सभी लोग बीजेपी से बच के रहे: यादव अखिलेश यादव ने कहा कि संविधान हमारा धर्म है। बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर, डा0 राम मनोहर लोहिया ने कोशिश की कि जातियां खत्म हो जाए । नेताजी कोशिश करते रहे जातीय भेदभाव खत्म हो, लेकिन कुछ चीजें सच्चाई है, उसे स्वीकार करनी पडे़गी। यादव ने लोगों को बीजेपी से बचने की सलाह देते हुए कहा कि वह मायावी पार्टी है कब क्या मुद्दा उठा दे पता नहीं चलेगा। भाजपा चमत्कार करती रहती है। कहा कि अंग्रेजी की एक कहावत याद आ रही है “A friend in need is a friend indeed” आज देश के एक उद्योगपति को भाजपा की मित्रता की जरूरत है।
यह भी पढ़ें
योगी सरकार उत्तर प्रदेश में रोजगार देने में गंभीर नहीं: कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी
साइकिल ट्रैक सपा देन : अखिलेश अखिलेश यादव ने कहा कि हेरिटेज, हिस्ट्री और आर्किटेक्ट को कैसे जोड़ा जाए। समाजवादी सरकार में आगरा में फतेहाबाद रोड को 4 लेन बनायी। लायन सफारी, मेट्रो के काम समाजवादियों की देन है। सरकार ये काम भी नहीं कर पाती। यमुना में पानी नहीं है। समाजवादी सरकार में आगरा कैफे 24 घंटा चलने वाला बनाया था क्योंकि वहां पर्यटक आते हैं लेकिन भाजपा ने इस कैफे को नहीं चलाया। साइकिल ट्रैक समाजवादी सरकार ने ही बनाया था। भाजपाई सड़क और पेड़ो की कटाई में लगे है। यह भी पढ़ें