अखिलेश ने किया कांग्रेस का बचाव
अखिलेश यादव ने कांग्रेस पार्टी का बचाव करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने सोशल मीडिया साइट X पर लिखा, “भाजपा के सर्वोच्च पदों पर बैठे लोग चुनावी रैली में अनर्गल बातें कहकर कांग्रेस के लिए जो झूठ फैला रहे हैं, उससे भाजपा का अपना झूठ बाहर आ रहा है। एक तरफ वो दावा कर रहे हैं कि 400 सीट पाकर जीतने वाले हैं; दूसरी तरफ़ वो विपक्ष के जीतने पर क्या होगा कहकर जनता को डरा कर चुनाव में कुछ वोट पाना चाहते हैं। सच तो ये है कि वो अपने मन की बात किसी और के ऊपर डालकर कह रहे हैं। जिन लोगों ने मेहनत से कमाये हुए गरीबों और महिलाओं के बचाए हुए दो पैसे नोटबंदी से निकाल लिए थे वो आज गहनों की बात कर रहे हैं। सच तो ये है कि जिनके पास एक-दो गहने हैं भी, वो मध्यवर्ग भी भाजपा के खिलाफ वोट डाल रहा है क्योंकि बेरोजगारी और महंगाई से मध्यम और निम्न मध्यम वर्ग के लोग भी वैसे ही प्रभावित हैं जैसे गरीब, किसान, मजदूर, युवा, पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक, महिलाओं की आधी आबादी, आदिवासी और दुखी-पीड़ित अगड़े।” यह भी पढ़ें
Aaj ka Mausam: UP के इन जिलों में बारिश-लू-तूफान और बिजली कड़कने की संभावना
इसके अलावा सपा प्रमुख अखिलेश ने अपने इस बयान में समाजवादी पार्टी का नारा बदलने के संकेत भी दिए। उन्होंने अपने जारी बयान के आखिरी में लिखा- ‘कभी नहीं चाहिए भाजपा’। इससे पहले सपा मुखिया जो भी पोस्ट या बयान जारी करते थे उसमें लिखते थे ‘नहीं चाहिए भाजपा’। यह भी पढ़ें
Lok Sabha Elections 2024: छत्तीसगढ़ में CM YOGI का वार, झारखंड में अखिलेश यादव का पलटवार
PM Modi ने क्या कहा ?
राजस्थान के बांसवाड़ा की चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था, “कांग्रेस अपने मेनिफेस्टो में माताओं-बहनों से सोना छीनने और सभी में बांटने की बात कर रही है। पहले जब उनकी सरकार थी, तब उन्होंने कहा था कि देश की संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है। इसका मतलब ये संपत्ति इकट्ठी कर कांग्रेस उन्हें बांटेगी। जिनके ज्यादा बच्चे हैं। यानी देश की संपत्ति कांग्रेस घुसपैठियों को बांटेगी।” PM मोदी ने अपने भाषण में वह पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के उस बयान का जिक्र कर रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि अल्पसंख्यक समुदाय को देश के संसाधनों तक प्राथमिकता से पहुंच मिलनी चाहिए।