लखनऊ

भाजपा सासंद के भाई पर हमले को लेकर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, कहा- यह गवाह है इसकी

उत्तर प्रदेश की पुलिस क्राइम को रोकने के लिए भरसक प्रयास कर रही है, लेकिन वह नाकाफी साबित हो रहे हैं।

लखनऊFeb 09, 2019 / 08:40 pm

Abhishek Gupta

Akhilesh started election war against BJP, send their SP solders

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की पुलिस क्राइम को रोकने के लिए भरसक प्रयास कर रही है, लेकिन वह नाकाफी साबित हो रहे हैं। आए दिन दिनदहाड़े किसी को भी गोली मारने की घटना सामने आ रही है। वहीं शुक्रवार को तो भारतीय जनता पार्टी के सांसद के भाई पर गोली बरसा दी गई, जिससे पुुलिस प्रशासन पर फिर से सवाल खड़े हो गए। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसको लेकर भाजपा सरकार पर निशाना भी साधा।
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी के अगमन से पहले सीएम योगी ने बैठक में जाहिर किया अपना डर, कहीं यह लोग खराब न कर दें पूरा कार्यक्रम

आपको बता दें शुक्रवार को भाजपा सांसद सत्यपाल सैनी के चचेरे भाई जयप्रकाश सैनी उर्फ बबलू पर मुरादाबाद के थाना पाकबड़ा से महज 20 कदम की दूरी पर शाम छह बजे अज्ञात बाइक सवार बंदूक धारियों ने छह राउंड गोलियां चला दीं। पाकबड़ा पुलिस ने घायल जयप्रकाश को हॉस्पिटल में भर्ती कराया। स्थिति बिगड़ते देख डॉक्टरों ने उसे आईसीयू में शिफ्ट कर दिया।
ये भी पढ़ें- बड़ा हादसा, बेकाबू स्कॉर्पियो ने नौ छात्रों को कुचला

सपा ने दिया बयान-

समाजवादी पार्टी ने मामले पर सोशल मीडिया के जरिए बयान दिया और कहा कि ‘ठोंककर’ सब ठीक करने का दावा करने वाली सरकार के राज में जंगलराज का माहौल बन गया है। अब तो बीजेपी के सांसद और विधायक परिवार भी इसकी गिरफ्त में आ गए हैं। मुरादाबाद की घटना इसकी गवाही है।

Hindi News / Lucknow / भाजपा सासंद के भाई पर हमले को लेकर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, कहा- यह गवाह है इसकी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.