ये भी पढ़ें- ये भारतीय मुद्रा बनी व्यापारी के लिए मुसीबत, बैंक ने लेने से कर दिया इंकार, लाखों रुपए कर रखे थे इकट्ठा मीटिंग में राजभर को कहनी चाहिए थी ये बातें – अखिलेश यादव
सपा प्रमुख अखिलेश यादव बुधवार को प्रेस कांफ्रेस कर रहे थे जहां उन्होंने ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ जैसे मुद्दों समेत राजभर के बयान पर भी अपनी राय पेश की। उन्होंने कहा कि वह हमें और आपको ये बातें क्यों बता रहे हैं? जिन मीटिंग में वह हर रोज शामिल होते हैं, वहां उन्हें ये सब कहना चाहिए।
ये भी पढ़ें- अखिलेश यादव और शिवपाल यादव ने कही बड़ी बात, दोनों का ये संदेश हो रहा तेजी से वायरल, आप भी देखें सीएम पर कसा था ओमप्रकाश राजभर ने तंज, कही थी ये बात-
राजभर ने सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा था कि पांत में बैठे लोगों में पूड़ी परोसने वाला किसी का खास होगा या परिचित होता है तो उसको तो पूड़ी ज्यादा दी ही जाती है।