ये भी पढ़ें- रसोइयों की मांग हुई पूरी, सीएम योगी ने किया बड़ा एलान, मानदेय में की बढ़ोत्तरी उर्दू हिंदुस्तान की ज़बान है और दिलवालों की पहचान है- अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया ट्विटर पर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि नफ़रत का आलम तो यह है कि एक समाज पर निशाना साधा, फिर एक भाषा के ख़िलाफ़ ज़हर उगला और फिर उस भाषा के नाम पर बने हुए एक फाटक को गिरा दिया। लेकिन शायद यह लोग भूल रहे हैं कि जब वोट गिरते हैं तो फिर सरकारें गिरती हैं! उर्दू हिंदुस्तान की ज़बान है और दिलवालों की पहचान है।
ये भी पढ़ें- कांग्रेस में शामिल होते ही सांसद ने आज भाजपा व पीएम मोदी पर दिया बड़ा बयान ऐसे जारी हुआ आदेश- आपको बता दें कि तीन वर्ष पूर्व सपा के कार्यकाल में रामपुर के जौहर यूनिवर्सिटी रोड पर यह गेट बनवाया गया था, लेकिन उस वक्त किसी ने इस पर आपत्ति व शिकायत नहीं की थी, लेकिन भाजपा सरकार के आने के बाद क्षेत्रीय लोगों ने सरकार से कई बार इसकी शिकायत की। प्रशासन द्वारा उर्दू गेट की जांच किए जाने के बाद व कई नियमों के विरुद्ध पाए जाने पर जिलाधिकारी ने उर्दू गेट को तोड़ने के आदेश जारी कर दिया।