ये भी पढ़ें- लव जिहाद पर सीएम योगी की चेतावनी, कहा नहीं सुधरे तो राम नाम सत्य की यात्रा निकलेगी, बनेगा सख्त कानून भाजपा-बसपा का सच लाना चाहते थे सामने- अखिलेश अखिलेश यादव ने कहा वह भाजपा और बसपा का सच सामने लाना चाहते थे। इसी कारण राज्यसभा चुनाव के लिए निर्दलीय प्रत्याशी प्रकाश बजाज को समर्थन दिया। हमारा मकसद था कि वोट पड़े और जनता जाने कि कौन किससे मिला है? उन्होंने कहा कि हमने जनता के सामने पूरा सच ला दिया है कि बसपा, भाजपा की बी टीम है। अब सब बातें साफ हो गई हैं।
ये भी पढ़ें- अपहरण के बाद 12 वर्षीय छात्र का मर्डर, बोरे में मिली छात्र की लाश करेंगे विकास- अखिलेश यादव ने कहा कि लोगों का रोजगार छिन गया है, नौकरी चली गई है और किसान एमएसपी के लिए परेशान है। हम संकल्प ले रहे हैं कि देश का जो डेवलपमेंट छूटा है उसका विकास करेंगे।