उन्होंने कहा, “छठे चरण के चुनाव में पूर्वांचल ने जो उम्मीद दी है। इससे मैं कह सकता हूं कि ये जो भाषण बदल रहे हैं, व्यवहार बदल रहे हैं, जनता वोट की चोट देकर इन्हें 7 समंदर पार फेंक देगी।”
यह भी पढ़ें
गाजीपुर में सीएम योगी बोले- हम लोग अयोध्या और काशी के बाद मथुरा जाने की कर रहे हैं तैयारी
भाजपा के लोग संविधान को बदलना चाहते हैं: अखिलेश यादव
सपा मुखिया ने कहा, “भारतीय जनता पार्टी के लोग संविधान को बदलना चाहते हैं। ये संविधान वो है जो हमें न्याय दिलाता है, ये हमें अधिकार दिलाता है। जब ये संविधान बदलेंगे तो हम इन्हें बदल देंगे। यह चुनाव हमारे आपके भविष्य का चुनाव है। हमें, आपको, सबको वैक्सीन लगवा दी, उसके बाद बीमारी बढ़ रही है, दिल की बीमारी भी बढ़ गई है।” उन्होंने कहा, “जब आपका वोट पड़ेगा, तो ना केवल पार्टी जीतेगी, बल्कि आपको रोजगार मिलेगा, फौज की नौकरी पक्की होगी और नौकरियों की संख्या भी बढ़ेगी, पुरानी पेंशन भी बहाल होगी।