लखनऊ

अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना, बोले – 400 पार का नारा भूल गई बीजेपी

Lok Sabha Elections 2024: चंदौली में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जो लोग 400 पार का नारा दे रहे थे, जब से पूर्वांचल में चुनाव आया है वो ये नारा भूल गए हैं।

लखनऊMay 27, 2024 / 08:25 pm

Anand Shukla

Lok Sabha Elections 2024: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज यानी सोमवार को चंदौली में चुनावी जनसभा करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल की धरती पर जैसे- जैसे चुनाव आया है। यहां के लोगों ने भाजपा का होश उड़ाया है। दिल्ली वालों का भी आत्मविश्वास लड़खड़ाने लगा है। जो उनकी भाषणों में 400 पार का नारा होता था, लेकिन अब वो ये नारा भूल गए हैं।
उन्होंने कहा, “छठे चरण के चुनाव में पूर्वांचल ने जो उम्मीद दी है। इससे मैं कह सकता हूं कि ये जो भाषण बदल रहे हैं, व्यवहार बदल रहे हैं, जनता वोट की चोट देकर इन्हें 7 समंदर पार फेंक देगी।”
यह भी पढ़ें

गाजीपुर में सीएम योगी बोले- हम लोग अयोध्या और काशी के बाद मथुरा जाने की कर रहे हैं तैयारी

भाजपा के लोग संविधान को बदलना चाहते हैं: अखिलेश यादव

सपा मुखिया ने कहा, “भारतीय जनता पार्टी के लोग संविधान को बदलना चाहते हैं। ये संविधान वो है जो हमें न्याय दिलाता है, ये हमें अधिकार दिलाता है। जब ये संविधान बदलेंगे तो हम इन्हें बदल देंगे। यह चुनाव हमारे आपके भविष्य का चुनाव है। हमें, आपको, सबको वैक्सीन लगवा दी, उसके बाद बीमारी बढ़ रही है, दिल की बीमारी भी बढ़ गई है।”
उन्होंने कहा, “जब आपका वोट पड़ेगा, तो ना केवल पार्टी जीतेगी, बल्कि आपको रोजगार मिलेगा, फौज की नौकरी पक्की होगी और नौकरियों की संख्या भी बढ़ेगी, पुरानी पेंशन भी बहाल होगी।

“इलेक्टोरल बॉन्‍ड की बात करो तो भाजपा वाले दहशत में आ जाते”

सपा मुखिया ने कहा कि अगर इलेक्टोरल बॉन्‍ड की बात करो तो भाजपा वाले दहशत में आ जाते हैं, उन्हें चक्कर आ जाते हैं, क्योंकि इलेक्टोरल बॉन्‍ड ने इनके भ्रष्टाचार की पोल खोली है। पिछले 10 साल के इनके फैसलों ने संविधान को ठेस पहुंचाई है, समय- समय पर संस्थाओं को बेचकर हमारे आरक्षण को खत्म करने का प्रयास किया गया है, इसलिए हमें सावधान हो जाना चाहिए।

भाजपा वाले सत्ता में आए तो खाकी वर्दी वालों की नौकरी 3 साल की कर देगें: अखिलेश यादव

उन्होंने कहा, “आने वाले समय में समाजवादी सरकार और इंडिया गठबंधन के लोग आने वाले हैं। हम अपने गरीबों का राशन बढ़ाएंगे, साथ ही उन्हें पैकेट के आटा के साथ साथ डाटा भी देंगे। अभी तो अग्निपथ स्‍कीम में फौज की नौकरी 4 साल की हो गई है, अगर भाजपा वाले फिर से आ गए तो खाकी वर्दी वालों की नौकरी भी 3 साल की कर देगें।”
यह भी पढ़ें

लखनऊ में गर्मी का प्रचंड रूप, कूलर से ठंडे किए जा रहे ट्रांसफर

Hindi News / Lucknow / अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना, बोले – 400 पार का नारा भूल गई बीजेपी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.