लखनऊ

ग्रेटर नोएडा की यूनिवर्सिटी में छात्रा की हत्या का मामला विधानसभा में उठा, अखिलेश यादव ने योगी मंत्री से सवाल पूछे

UP Monsoon Season 2023: ग्रेटर नोएडा की यूनिवर्सिटी में कानपुर की रहने वाली छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मुद्दे को अखिलेश यादव ने सदन में उठाया। जानें, योगी सरकार के मंत्री ने क्या जवाब दिया?

लखनऊAug 08, 2023 / 12:54 pm

Anand Shukla

UP Monsoon Season 2023: उत्तर प्रदेश के कानपुर की रहने वाली एक छात्रा की ग्रेटर नोएडा के शिव नादर यूनिवर्सिटी में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस पर सपा अखिलेश यादव ने यूपी विधानसभा में सरकार से सवाल पूछा। उन्होने कहा कि मंत्री से बताए कि क्या सरकार यूनिवर्सिटी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।

इस पर योगी सरकार के मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि ये यूनिवर्सिटी सरकार के अधीन नहीं है, या इंडस्ट्रियल है। दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई चल रही है।

यह भी पढ़ें

मुरादाबाद में नासिक से पहुंचने लगा टमाटर, भाव में दिखने लगी गिरावट


क्या था पूरा मामला?
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक कॉलेज छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। छात्रा को गोली मारने का आरोपी भी छात्र है। बताया गया है कि वो उसी के साथ पढ़ता था। लड़की को गोली मारने के बाद उसने खुद को भी गोली मार ली थी। उसकी भी मौत हो गई थी। पूरा मामला ग्रेटर नोएडा की शिव नादर यूनिवर्सिटी का है।

छात्रा कानपुर की रहने वाली थी और छात्र अमरोहा का था। दोनों शिव नादर यूनिवर्सिटी के बीए थर्ड ईयर के स्टूडेंट थे। 18 मई को वे यूनिवर्सिटी के डाइनिंग हॉल में बात कर रहे थे। उसी समय अनुज ने पिस्टल निकाली और छात्रा पर फायर कर भाग गया। घटना के बाद घायल छात्रा को नोएडा स्थित यथार्थ हॉस्पिटल पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। बाद में आरोपी अनुज ने हॉस्टल के रूम नंबर 328 में खुद को भी गोली मार ली और मौके पर मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें

बंगाल की खाड़ी से चला मानसून ने बदला रास्ता, इन जिलों में टूटकर बरसेंगे बादल, जानें अन्य शहरों में कैसा रहेगा आज का मौसम

Hindi News / Lucknow / ग्रेटर नोएडा की यूनिवर्सिटी में छात्रा की हत्या का मामला विधानसभा में उठा, अखिलेश यादव ने योगी मंत्री से सवाल पूछे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.