scriptडिंपल जीतीं चुनाव, अखिलेश ने एस टी हसन को बना दिया मुलायम का ‘उत्तराधिकारी’ | akhilesh yadav appoints t hasan sp leader in lok sabha | Patrika News
लखनऊ

डिंपल जीतीं चुनाव, अखिलेश ने एस टी हसन को बना दिया मुलायम का ‘उत्तराधिकारी’

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादन ने एस टी हसन को संसदीय दल का नेता नियुक्त किया है।

लखनऊDec 13, 2022 / 08:59 pm

Gopal Shukla

akhilesh_and_dimple.jpg

मैनपुरी सीट से चुनाव जीत डिंपल यादव लोकसभा पहुंच गई हैं। डिंपल ने सोमवार 12 दिसंबर को सदस्यता की शपथ ली। डिंपल की शपथ लेने के एक दिन बाद अखिलेश यादव ने सांसद एस टी हसन को लोकसभा में पार्टी का नेता नियुक्त कर दिया गया। इससे पहले इस पद पर सपा संस्थापक मुलायम सिंह थे।

मुलायम सिंह के पास था ये पद
अखिलेश यादव ने एस टी हसन की नियुक्ति के लिए लोकसभा महासचिव को इस संबंध में पत्र भी लिखा है। एस टी हसन मुरादाबाद से सांसद हैं। मुलायम सिंह के निधन के बाद लोकसभा में पार्टी नेता का पद खाली था। डिंपल यादव मुलायम के गढ़ मैनपुरी से ही संसद पहुंची है। इस पर हुए उपचुनाव में डिंपल रिकॉर्ड वोट से जीतीं। डिंपल ने बीजेपी के रघुराज शाक्य को भारी अंतर से हराया।

सपा की तरफ से राज्यसभा में दल के नेता रामगोपाल यादव हैं। उत्तर प्रदेश विधान परिषद में सपा के नेता लाल बिहारी यादव हैं। वहीं, विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष खुद अखिलेश यादव हैं।

Hindi News / Lucknow / डिंपल जीतीं चुनाव, अखिलेश ने एस टी हसन को बना दिया मुलायम का ‘उत्तराधिकारी’

ट्रेंडिंग वीडियो