इस बार मुलायम को जन्मदिन पर बड़ा गिफ्ट देने जा रहे हैं शिवपाल यादव, अखिलेश पर दिया बड़ा बयान
शिवपाल के लिए ‘घर वापसी’ जरूरी
राजनीतिक विश्लेषकों की मानें सपा से अलग होने के बाद शिवपाल ने अलग दल बनाया। 2019 का लोकसभा चुनाव भी लड़े। पार्टी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई।ऐसे में उनके लिए ‘घर वापसी’ ही एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है। अलग रहने से उनका नुकसान ही होगा।
राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो भले ही यादव परिवार में एका की अटकलें तेज हैं, लेकिन यह करना आसान नहीं होगा। अखिलेश यादव चाहते हैं कि शिवपाल अपनी पार्टी का सपा में विलय कर लें, लेकिन शिवपाल गठबंधन पर अड़े हैं। उनका कहना है कि अब वह इतनी दूर आ गये हैं कि पीछे लौटना संभव नहीं है। इसके अलावा शिवपाल यादव की बगावत से पार्टी को जितना नुकसान होना था, वह चुका है। अब हर जिले में सपाइयों का नए सिरे से संगठन खड़ा हो रहा है। शिवपाल के साथ आने से एक बार फिर सामंजस्य बिठाने में मुश्किलें होंगी।