‘समाजवादी वचन पत्र’ में अखिलेश ने शिक्षामित्रों को नियमित अध्यापक बनाए जाने का वादा किया है। अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर शिक्षामित्रों को नियमित अध्यापक बनाया जाएगा। समाजवादी पार्टी गठबंधन को वोट दें। वहीं दूसरी ओर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवा और शिक्षा को लेकर बड़ी घोषणा की है। अपने ट्विटर हैंडल के जरिये मुख्यमंत्री योगी ने यह घोषणा की है कि युवाओं को रोजगारपरक शिक्षा देने के लिए विधानसभा क्षेत्रों में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का निर्माण होगा।
यह भी पढ़ें
UP Assembly Election 2022: रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी मथुरा में नहीं गए वोट डालने, बिजनौर में कर रहे हैं चुनाव प्रचार, भाजपा ने बनाया मुद्दा
आर्थिक और सामाजिक प्रगति के लिए शिक्षा श्रेष्ठ माध्यम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को शाहजहांपुर दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने युवाओं और शिक्षा को लेकर कुछ घोषणाएं की हैं। मुख्यमंत्री योगी ने ट्वीट किया, ‘आर्थिक और सामाजिक प्रगति के लिए शिक्षा श्रेष्ठ माध्यम है। शाहजहांपुर के युवाओं को रोजगारपरक शिक्षा देने हेतु तिलहर विधानसभा क्षेत्र में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का निर्माण सुनिश्चित किया गया है। भाजपा सरकार की नीतियों से यह जनपद शैक्षिक उन्नयन की ओर अग्रसर है।’ यह भी पढ़ें