गुरुवार को छत्तीसगड़ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे थे जहां उन्होंने आम सभा को संबोधित करते हुए भाजपा व सीएम योगी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने इस दौरान कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा के सबसे बड़े नेता ने कहा है कि पूर्व में प्रति व्यक्ति आय 12 से 13 हजार रुपए थी, जो 15 वर्षों बाद 90 हजार से अधिक हो गई है। उन्होंने सवाल किया कि आखिर किसकी आय 90 हजार रुपए है। वहीं सबका साथ सबका विकास के नारे पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि जब सबने साथ दिया तो फिर सबका विकास क्यों नहीं हुआ। क्यों उनके विकास से आदिवासी, गरीब, महिलाएं छूट गई हैं।
ये भी पढ़ें- जायरीनों से भरी बस और कार में हुई भीषण टक्कर, मच गया कोहराम, कई की हुई मौत… सीएम योगी को जवाब- वहीं सपा अध्यक्ष ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर बड़ा कटाक्ष किया और कहा कि वो कहते हैं कि जो राम का नहीं वो किसी काम का नहीं। हम कहते हैं जो आदिवासी भाइयों, महिलाओं, पिछड़ों का नहीं वो किसी काम नहीं।
शपथ ग्रहण के घंटे बाद ही किसानों का कर्ज होगा माफ-
इस दौरान अखिलेश यादव ने ऐलान करते हुए कहा कि अगर हमारी सरकार बनती है तो हमने कहा है कि शपथ के एक घंटे के भीतर ही कैबिनेट होगी और उसके तुरंत बाद किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा।