इसके बाद आकांक्षा की मां ने सीएम योगी आदित्यनाथ से इंसाफ की गुहार लगाई है, सीएम योगी से इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने कहा, “उनकी बेटी की मौत के मामले में समर सिंह और संजय सहित होटल मालिक को गिरफ्तार किया जाए। अगर हमें न्याय नहीं मिला तो हम आत्महत्या कर लेंगे।
अक्षरा सिंह पहुंची आकांक्षा दुबे के पैतृक घर
25 मार्च को वाराणसी के होटल में भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे का शव मिला था। इसके बाद अभिनेत्री अक्षरा सिंह भी आकांक्षा दुबे के पैतृक घर भदोही में परिवार सांत्वना देने पहुंची थी।आकांक्षा के परिजन इसे सुसाइड मानने को तैयार नहीं है।
25 मार्च को वाराणसी के होटल में भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे का शव मिला था। इसके बाद अभिनेत्री अक्षरा सिंह भी आकांक्षा दुबे के पैतृक घर भदोही में परिवार सांत्वना देने पहुंची थी।आकांक्षा के परिजन इसे सुसाइड मानने को तैयार नहीं है।
यह भी पढ़ें
अपनी मुस्कान से पूरे देश में बनाई पहचान, जानिए कैसे बने अरुण गोविल रामायण के राम?
एक्ट्रेस की मां रो-रोकर सीएम योगी आदित्यनाथ से इंसाफ की गुहार लगा रही हैं। उनका कहना है कि इस मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए और उनकी बेटी का न्याय दिलाया जाए। प्रोड्यूसर समर और संजय सिंह को सजा दिलाई जाए। मेरी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती। CCTV फुटेज क्यों नहीं दिया जा रहा है- मधु दुबे
आकांक्षा की मां ने कहा, “उसको मारा गया है उसका तीन साल से काम का करोड़ों रुपया बकाया था। आकांक्षा ने मुझे बताया था कि उसे समर लगातार टॉर्चर किया करता था। वो किसी के साथ काम नहीं करने का दबाव बनाता था और उस रात वो भी उसके कमरे में था, CCTV फुटेज क्यों नहीं दिया जा रहा है क्यों छुपाया जा रहा है।” पिता ने कहा कि मेरी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती उसको मारा गया है। उसे मारकर फांसी के फंदे से लटकाया गया है
आकांक्षा की मां ने कहा, “उसको मारा गया है उसका तीन साल से काम का करोड़ों रुपया बकाया था। आकांक्षा ने मुझे बताया था कि उसे समर लगातार टॉर्चर किया करता था। वो किसी के साथ काम नहीं करने का दबाव बनाता था और उस रात वो भी उसके कमरे में था, CCTV फुटेज क्यों नहीं दिया जा रहा है क्यों छुपाया जा रहा है।” पिता ने कहा कि मेरी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती उसको मारा गया है। उसे मारकर फांसी के फंदे से लटकाया गया है