scriptAir Turbulence: लखनऊ जा रही फ्लाइट में एयर टर्बुलेंस से मचा हाहाकार, 37000 फीट ऊपर यात्रियों में मची चीख पुकार | Air turbulence caused chaos in the flight going to Lucknow, passengers started screaming at 37000 feet above | Patrika News
लखनऊ

Air Turbulence: लखनऊ जा रही फ्लाइट में एयर टर्बुलेंस से मचा हाहाकार, 37000 फीट ऊपर यात्रियों में मची चीख पुकार

Air Turbulence: अमृतसर से लखनऊ जा रही इंडिगो की फ्लाइट एयर टर्बुलेंस का शिकार हो गई। 37 हजार फीट की ऊंचाई पर विमान ने तीन बार गोते लगाए। आलम ऐसा था कि यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।

लखनऊOct 08, 2024 / 10:19 am

Prateek Pandey

Air Turbulence

37000 फीट ऊपर यात्रियों में मची चीख पुकार

Air Turbulence: 37000 फीट की ऊंचाई पर इंडिगो की फ्लाइट एयर टर्बुलेंस में ऐसा उलझी कि लगेज बॉक्स के दरवाजे खुल भी गए और सामान बाहर आने को हो गया।

इंडिगो की फ्लाइट में हुआ एयर टर्बुलेंस

दजरअसल इंडिगो की एक फ्लाइट अमृतसर से लखनऊ जा रही थी तो अचानक हवा में गोते खाने लगी। यात्रियों के चेहरे पर डर साफ झलक रहा था। यह सब एयर टर्बुलेंस के कारण हुआ। सोमवार को इंडिगो की फ्लाइट 6E 6165 ने अमृतसर से उड़ान भरी। जैसे ही विमान 37 हजार फीट की ऊंचाई पर पहुंचा तो अचानक उसे एयर टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा। विमान ने हवा में तीन गोते लगाए जिससे यात्रियों के सामान के लगेज डोर खुल गए। यात्री जोर से चिल्लाने लगे और क्रू मेंबर्स ने उन्हें शांत करने की कोशिश की।
यह भी पढ़ें

BJP ने तेज की उपचुनाव की तैयारी, शीर्ष नेतृत्व को हर सीट से भेजे गए 3-3 नाम

एक तरफ कई यात्री इस स्थिति में बेहद डर गए तो कई महिलाएं रोने लगीं। लेकिन पायलट ने अपनी समझदारी से विमान को नियंत्रित किया और सुरक्षित लैंडिंग कराई।

Hindi News / Lucknow / Air Turbulence: लखनऊ जा रही फ्लाइट में एयर टर्बुलेंस से मचा हाहाकार, 37000 फीट ऊपर यात्रियों में मची चीख पुकार

ट्रेंडिंग वीडियो