डाउनलोड कराया आरोग्य सेतु एप शारजाह से लखनऊ पहुंचे यात्रियों को विमान से उतारे जाने के बाद और थर्मल स्क्रीनिंग के पहले आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाया गया। जैसे-जैसे यात्री एप डाउनलोड करते गए वैसे-वैसे उनकी थर्मल स्क्रीनिंग कर आगे की प्रक्रिया के लिए बढ़ा दिया गया। इसके अलावा ऐहतियात बरतते हुए यात्रियों के लगेज को सैनिटाइज भी किया गया ताकि किसी भी तरह का संक्रमण फैसले से बचा जा सके।
चार कैटैगरी में किए गए क्वारंटीन शारजाह से लखनऊ आने वाले यात्रियों को चार अलग-अलग कैटेगरी में क्वारंटीन किया गया है। राजधानी लखनऊ में चार अलग-अलग कैटैगेरी के तहत होटल बुक किए गए हैं। सदर तहसीलदार सूर्यकांत त्रिपाठी के अनुसार, शारजाह से लखनऊ आने वाले यात्रियों की पहले शारजाह एयरपोर्ट पर मेडिकल जांच की गई थी और वहां एनओसी लेकर ये लोग लखनऊ आए हैं। यहां एनओसी देखने के साथ ही प्रारंभिक मेडिकल जांच व अन्य जांचों के बाद यात्रियों को क्वारंटीन करने की व्यवस्था की गई है। इसके तहत चार कैटेगरी हैं, जिनमें से ए, बी व सी कैटेगरी पेड हैं। इसमें आरक्षित होटलों में लग्जरी सुविधाओं के अनुसार पैसे देकर रुकने की व्यवस्था है। वहीं जो यात्री पेड सुविधा नहीं चाहते, उन्हें गोमती नगर में एमिटी यूनिवर्सिटी में बने क्वारंटीन सेंटर में रोकने की व्यवस्था की गई है।