हमारी कुछ कमजोरियां हैं – 2022 में राज्य विधानसभा चुनावों में पार्टी के कुछ नेताओं की अक्षमता की ओर इशारा करते हुए प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली खान ने कहा, हम विधानसभा चुनाव में हार गए। एक समय था जब बीजेपी की जमानत जब्त हो जाती थी लेकिन देखिए आज पार्टी कहां है। इसलिए, इसमें कुछ समय लगेगा। हमारी कुछ कमजोरियां हैं। और पार्टी में कुछ लोगों ने ईमानदारी से काम नहीं किया। इस बार हम सभी निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवार उतारेंगे।
यह भी पढ़ें – लखनऊ विकास प्राधिकरण का बदलेगा नाम, जानें नया नाम समुदाय के पिछड़ेपन का बड़ा कारण सपा – शौकत अली खान ने आगे कहा कि, इस साल की शुरूआत में हुए विधानसभा चुनाव न केवल भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच टकराव थे बल्कि एआईएमआईएम भी एक कारक था। खान ने दावा किया कि सपा मुसलमानों के खिलाफ है और उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों में समुदाय के पिछड़ेपन का एक कारण है।
यह भी पढ़ें – हमीरपुर में ब्वाय फ्रेंड के सामने लड़की के उतरवाए कपड़े रेप की आशंका, तीन युवक गिरफ्तार सपा मुसलमानों के खिलाफ – शौकत अली खान ने आगे कहा कि, सपा हमारे खिलाफ नहीं है लेकिन वे मुसलमानों के खिलाफ हैं। अगर उत्तर प्रदेश और बिहार में मुस्लिम पिछड़ी स्थिति में हैं तो यह समाजवादी पार्टी की वजह से है। एआईएमआईएम विधानसभा चुनाव हार गई लेकिन भावना नहीं हारी। हम मजबूती से लड़ेंगे और यह इस बार हम पिछली बार से ज्यादा सीटें जीतेंगे। हम गाजियाबाद से गाजीपुर तक पूरे राज्य में चुनाव लड़ेंगे।